नलकूप को चालू कराने की मांगहसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड की मलहारा पंचायत के कई गांव व छोटे-छोटे टोले सिंचाई सुविधाओं से महरूम हैं. पंचायत के तहत बड़ौखर, टनकुपी, शाहपुर, मलहारा, जखौरा, वन बिगहा, बेला बिगहा, नवादा समेत कई टोले हैं, जहां के ग्रामीण पूरी तरह खेती पर आत्मनिर्भर हैं. इन गांवों की जमीन की कुछ हिस्सा माली नहर वितरणी व कुछ हिस्सा भरथ लाइन के अलावा इंद्र भगवान के भरोसे पटवन होता है. भरथ लाइन नहर वितरणी तो पूरी तरह जीर्णशीर्ण है. माली, कोचहासा व देवहारा नहर वितरणी को सिंचाई विभाग द्वारा उड़ाही तो करायी गयी, लेकिन भरथ लाइन नहर वितरणी की ओर सिंचाई विभाग का ध्यान नहीं गया. किसान डीजल पंप से खेती पर पूरी तरह निर्भर हैं. मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, किसान विजय सिंह, लाल बाबू सिंह यादव, अरविंद प्रसाद बताते है कि सिंचाई के लिए लगायी गयी सरकारी नलकूप लगभग दो दशक बेकार पड़ा है. किसानों ने नलकूप को चालू कराने की मांग सिंचाई विभाग से की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नलकूप को चालू कराने की मांग
नलकूप को चालू कराने की मांगहसपुरा(औरंगाबाद).प्रखंड की मलहारा पंचायत के कई गांव व छोटे-छोटे टोले सिंचाई सुविधाओं से महरूम हैं. पंचायत के तहत बड़ौखर, टनकुपी, शाहपुर, मलहारा, जखौरा, वन बिगहा, बेला बिगहा, नवादा समेत कई टोले हैं, जहां के ग्रामीण पूरी तरह खेती पर आत्मनिर्भर हैं. इन गांवों की जमीन की कुछ हिस्सा माली नहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement