21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागेश्वर की संपत्ति को माओवादियों ने किया बैन

नागेश्वर की संपत्ति को माओवादियों ने किया बैन औरंगाबाद.कुछ दिन पहले मदनपुर के खेल मैदान में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सली नेता नागेश्वर सिंह को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने भगोड़ा करार देते हुए उनकी चल-अंचल संपत्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है. भाकपा माओवादी संगठन ने नवीनगर थाना क्षेत्र के रतन करमा गांव के […]

नागेश्वर की संपत्ति को माओवादियों ने किया बैन औरंगाबाद.कुछ दिन पहले मदनपुर के खेल मैदान में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सली नेता नागेश्वर सिंह को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने भगोड़ा करार देते हुए उनकी चल-अंचल संपत्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है. भाकपा माओवादी संगठन ने नवीनगर थाना क्षेत्र के रतन करमा गांव के समीप पोखरा के पास एक पीपल के पेड़ पर पोस्टर चिपका कर इसकी घोषणा की. लाल व हरे रंग के पोस्टर के माध्यम से भाकपा माओवादी ने कहा है कि करमा गांव निवासी नागेश्वर सिंह पार्टी के भगोड़ा व गद्दार है. पार्टी का 30 लाख रुपये गबन करते हुए अपने चार्ज में रखे हथियार को योजनाबद्ध तरीके से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. अवैध तरीके से ग्रामीण जनता का पोखरा व जमीन लंबे समय तक पार्टी के नाम पर अपने कब्जे में रखा, उसे आम जनता जब्त करे. पार्टी से गद्दारी करने वाले नागेश्वर सिंह के चल-अंचल संपत्ति को पार्टी बैन करती है. इधर, इस नक्सली पोस्टर से रतन करमा व आसपास गांव में दहशत कायम हो गया है. पुलिस ने इस पोस्टर को जब्त किया है.———————अगलगी में हजारों का नुकसानऔरंगाबाद.सदर प्रखंड के अजमेरी बिगहा गांव में मंगलवार की रात अगलगी की घटना में प्रमोद साव को हजारों रुपये का नुकसान हुआ. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार, प्रमोद साव अपने परिवार के साथ घर में सोये थे कि गांववालों को धुंआ निकलते देखा. गांव के ही कुछ लोगों ने शोर मचाया तब प्रमोद का पूरा परिवार जागा. घर से सभी लोग भाग खड़े हुए. फिर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. दमकल की गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बुधवार की सुबह राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव व जिला उपाध्यक्ष डाॅ रमेश यादव अजमेरी बिगहा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी व औरंगाबाद सीओ को घटना की सूचना दी. राजद नेताओं ने कहा कि अजमेरी बिगहा गांव में पानी की किल्लत है. लोग कुएं व एक-दो चापाकल के सहारे जीवन काट रहे हैं. पानी की समस्या को हल करने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर नहीं किया जा रहा है. ———————-राष्ट्रीय व्यापार मेला आठ सेऔरंगाबाद.गेट स्कूल के मैदान पर आठ से 18 जनवरी तक राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जायेगा. यह मेला राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी व नटराज मीडिया के संयुक्त तहत होगा. यह जानकारी राष्ट्रीय व्यापार मेला के सचिव अशोक राय, वीर बहादुर सिंह व मंटू चंद्रवंशी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी. इन लोगों ने कहा कि इस राष्ट्रीय व्यापार मेला से नये उत्पाद बाजार में लाने का सबसे अासान साधन है. उत्पादक व उपभोक्ता से सीधे संवाद का व नया उत्पाद बाजार में लाने तथा उसे बाजार में स्थायीकरण को बढ़ावा देना मेला का उद्देश्य है. हैंडलूम, हैंडीक्राप्ट वस्तुओं के अलावा भागलपुरी चादर, सिल्क, गुजराती साड़ी सहित अन्य प्रदेशों में हाथों से बनाया हुआ सामान मेले में मौजूद रहेगा. मेले को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.————————– चेकिंग में 24 गाड़ियां जब्तरफीगंज.शहर के महाराजगंज मोड़ पर रफीगंज पुलिस व जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में 24 गाड़ियों को जब्त किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र नाथ गुप्ता ने बताया कि चेकिंग अभियान में 13 टेंपों, छह ट्रैक्टर, एक मैजिक सहित दो दर्जन गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि जब्त गाड़ियों के कागजात का सत्यापन नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें