17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिले बीज अनुदान के रुपये

किसानों को नहीं मिले बीज अनुदान के रुपये कुटुंबा (औरंगाबाद). सरकारी स्तर से अनुदान पर मिलने वाला बीज तो किसानों को मिला पर एक माह बीत जाने तक भी अनुदान के रुपये नहीं मिले. किसान इसके लिए कभी बैंक जाकर आपना अकाउंट चेक करा रहे हैं तो कभी इसकी जानकारी लेने कृषि कार्यालय में पहुंच […]

किसानों को नहीं मिले बीज अनुदान के रुपये कुटुंबा (औरंगाबाद). सरकारी स्तर से अनुदान पर मिलने वाला बीज तो किसानों को मिला पर एक माह बीत जाने तक भी अनुदान के रुपये नहीं मिले. किसान इसके लिए कभी बैंक जाकर आपना अकाउंट चेक करा रहे हैं तो कभी इसकी जानकारी लेने कृषि कार्यालय में पहुंच रहे हैं. कार्यालय से उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है. गौरतलब है कि प्रखंड में 410 एकड़ में जीरो टीलेज से गेहूं लगाने व 82 किसानों को मंसूर प्रत्यक्षण व 50 किसानों को चना प्रत्यक्षण के लिए अनुदान पर बीज दिये गये थे. इसके लिए किसानों को दुकान पर पूरा पैसा जमा करना पड़ा. बुआई के बाद किसानों को बैंक अकाउंट में अनुदान के रुपये भेजे जाने थे. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं के लिए एक किसान को 2600 रुपये और चना व मंसूर के लिए 2680 रुपये दिये जाने हैं. ससमय रुपये का भुगतान नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. एक-दो दिनों में रुपये प्राप्त होने की उम्मीद अनुदानित बीज के रुपये अब तक जिला से प्राप्त नहीं हुआ है, जो किसान योजना के तहत बीज खरीदारी कर बुआई की है उन्हें अनुदान के रुपये बैंक अकाउंट में उपलब्ध हो जायेंगे. इसके लिए जिला के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. एक दो दिन में रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है. यदुनंदन यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुटुंबा——————-अंबा में किसानों की बैठक आजअंबा(औरंगाबाद). धान की अधिप्राप्ति शुरू नहीं होने को लेकर बुधवार को किसानों की बैठक अंबा में होगी. इसकी जानकारी भारतीय किसान-मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार व सचिव सत्येंद्र सिंह ने दी है. सचिव ने बताया कि किसानों के खलिहान में धान तैयार है पर सरकारी स्तर पर उसकी खरीदारी नहीं की जा रही है ऐसे में वे अपने धान को औने-पौने दाम पर बेच रहे हैं. बैठक में निर्णय लेकर प्रशासन को इससे अवगत कराया जायेगा और कार्रवाई नहीं होने पर बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. अध्यक्ष ने अधिक से अधिक किसान को बैठक में आने का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें