18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के नजदीक अधिकतर सड़कों पर अपराधी सक्रिय

शहर के नजदीक अधिकतर सड़कों पर अपराधी सक्रिय रात में लूटपाट व मारपीट से लोगों में दहशत सड़कों पर पुलिस गश्ती का नहीं दिख रहा असरसोमवार की रात सिलाड़ मोड़ पर व्यवसायियों को अपराधियों ने बंधक बना की पिटाई, लूटपाट भी – लीड फोटो नंबर-3,परिचय- सिलाड़ मोड़ पर लूटपाट की घटना के बाद दहशत में […]

शहर के नजदीक अधिकतर सड़कों पर अपराधी सक्रिय रात में लूटपाट व मारपीट से लोगों में दहशत सड़कों पर पुलिस गश्ती का नहीं दिख रहा असरसोमवार की रात सिलाड़ मोड़ पर व्यवसायियों को अपराधियों ने बंधक बना की पिटाई, लूटपाट भी – लीड फोटो नंबर-3,परिचय- सिलाड़ मोड़ पर लूटपाट की घटना के बाद दहशत में लोगऔरंगाबाद(ग्रामीण).औरंगाबाद शहर के नजदीक से होकर गुजरी पथों पर अपराधियों सक्रिय हो गये हैं. सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों व प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़कों पर रात में चलना खतरे से खाली नहीं है. शाम होते ही अंधेरे व सन्नाटे का फायदा अपराधी उठाने लगे हैं. शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर चतरा-माली रोड में सिलाड़ मोड़ के समीप सोमवार की रात हुई लूटपाट के बाद एक बार फिर राहगीरों से लूट की धमक सुनायी पड़ने लगी है. वैसे पहले से ही यह रोड लूटपाट के मामले में सुर्खियों में रहा है,लेकिन हाल के दिनों में पुलिसिया गश्ती ने लूटपाट की घटनाओं पर कुछ हद तक विराम लगायी है, लेकिन होटल व्यवसायी से बाइक लूटने व अन्य लोगों के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट करने के बाद पुलिस गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. गौरतलब है कि चतरा-नवीनगर भाया माली पथ में पड़नेवाले दर्जनों गांव के लोग व्यवसाय, मजदूरी या अन्य काम कर प्रतिदिन औरंगाबाद से लौटते हैं. पहले इस पथ में कई बार चतरा, सिलाड़ मोड़, पवई, सुंदरगंज के समीप लूटपाट की घटना घट चुकी है. इसी तरह आनंदपुरा-देव पथ, करहारा-देव पथ, देव मोड़-देव पथ, सिन्हा कॉलेज-भदवा भाया देव पथ, नावाडीह-पचरूखिया भाया फेसर पथ, कामा बिगहा-सिमरा पथ सहित अन्य पथों में कई बार लूटपाट की घटना घट चुकी है. खासकर आनंदपुरा-देव पथ लूटपाट के मामले में अव्वल रहा है. इस पथ में राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना तो घटी ही,कुछ लोगों की हत्या भी हुई है. ये सभी पथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में आते हैं. हालांकि मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम दावा करते हैं कि आमलोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर रहती है. थाना क्षेत्र के विभिन्न पथों में लगातार पुलिस पदाधिकारी गश्ती करते हैं. दिन में गश्ती की दो गाड़ियां व रात में तीन गाड़ियां पुलिस बलों के साथ गश्ती में रहती है. पुलिस के इस बयान के बाद सवाल यह उठता है कि जिस पथ में लगातार गश्ती हो रही हो, उस पथ में लूटपाट की घटना रात होते ही कैसे घट गयी. दूसरी बात यह है कि सिलाड़ मोड़ पर मुफस्सिल थाने के दो चौकीदार को रात में कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया था,तो लूटपाट की घटना के दौरान दोनों चौकीदार कहां थे. हालांकि पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनंत राम का कहना है कि चौकीदारों को गायब होने की जानकारी मिली है. उन पर कार्रवाई की जायेगी. अपराधियों की धर पकड़ की भी कार्रवाई शुरू है. गौरतलब है कि सोमवार की रात सिलाड़ मोड़ पर पवई गांव के होटल व्यवसायी प्रमोद कुमार गुप्ता अपने भाई गौतम कुमार व मनीष कुमार के साथ औरंगाबाद से गांव जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने तीनों को बंधक बना कर पिटाई की और बाइक व मोबाइल लूट लिये. मिसिर बिगहा जसोइया के अरविंद कुमार के साथ भी लूटपाट की कोशिश हुई. रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों को जब इसकी भनक हुई तो सभी जान बचा कर भाग खड़े हुए. इस मामले में प्रमोद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. समाजसेवियों ने की सुरक्षा की मांगशाम होते ही सिलाड़ मोड़ के समीप अपराधियों द्वारा की गयी लूटपाट की घटना के बाद शहर के समाजसेवियों ने चिंता जाहिर की है. महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, समाजसेवी अशोक प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, आर्यन महाजन नाट्य क्लब के अध्यक्ष राहुल राज, महिला समाजसेवी पूनम पांडेय, जिला पार्षद मनोरमा देवी ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सदर प्रखंड के विभिन्न पथों में पुलिस गश्ती को तेज करने व शाम होने के बाद अपने व रिश्तेदारों के घर जा रहे लोगों की सुरक्षा की मांग की है. समाजसेवियों ने कहा है कि आम लोगों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेवारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें