18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर-टंडवा रोड में खतरनाक गड्डे

नवीनगर-टंडवा रोड में खतरनाक गड्डे नवीनगर (औरंगाबाद).प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में खानापूर्ति हो रही है. उसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि सुविधाओं से भी लोग वंचित हैं. नवीनगर से टंडवा के रास्ते झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले एक वर्षों से […]

नवीनगर-टंडवा रोड में खतरनाक गड्डे नवीनगर (औरंगाबाद).प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में खानापूर्ति हो रही है. उसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि सुविधाओं से भी लोग वंचित हैं. नवीनगर से टंडवा के रास्ते झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले एक वर्षों से निर्माणाधीन है, जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नवीनगर -टंडवा रोड यहां की मुख्य सड़कों में एक है. इसके बावजूद यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. निर्माणाधीन यह सड़क उत्तर कोयल नहर सिंचाई कॉलोनी के समीप दो स्थानों पर पुलिया निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. धीमी गति से हो रहे सड़क निर्माण से लोग काफी परेशान हैं. इसके साथ ही बीच सड़क में गड्ढे लोगों को दुर्घटना का भी आमंत्रण दे रहा है. इस गड्ढे में गिरने के कारण एक युवक की मौत के साथ-साथ लगभग आधे दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं. इन सब के बावजूद निर्माण में तेजी नहीं लाया जा रहा है. इस संबंध में कुमार अवधेश सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की स्थिति विभिन्न मामलों में काफी दयनीय होती जा रही है. विद्यालयों में शिक्षक तथा भवनों का अभाव लोगों को सता रह है. रामजीत शर्मा ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से प्रखंड के लोग परेशान हैं और इस अत्याधुनिक युग में भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. मोहम्मद रमजान अली ने कहा कि सबसे बदतर स्थिति चिकित्सा की है. प्रखंड क्षेत्र में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें