25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय नर्मिाण की सूची में मनमानी की शिकायत

शौचालय निर्माण की सूची में मनमानी की शिकायत कैंप में लोगों ने किया हंगामा स्थित बिगड़ते देख पुलिस को बुलाया कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा, होगी मामले की जांच फोटो नंबर-7,8,परिचय-नगर पंचायत कार्यालय के बाहर अपनी बात कहते लोग,शौचालय बनवाने की गुहार लगाने पहुंची महिलाएंदाउदनगर(अनुमंडल).नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित एकरारनामा व कार्यादेश शिविर में हंगामे की […]

शौचालय निर्माण की सूची में मनमानी की शिकायत कैंप में लोगों ने किया हंगामा स्थित बिगड़ते देख पुलिस को बुलाया कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा, होगी मामले की जांच फोटो नंबर-7,8,परिचय-नगर पंचायत कार्यालय के बाहर अपनी बात कहते लोग,शौचालय बनवाने की गुहार लगाने पहुंची महिलाएंदाउदनगर(अनुमंडल).नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित एकरारनामा व कार्यादेश शिविर में हंगामे की स्थिति देखने को मिली. यह शिविर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय विहिन परिवारों के चयनित लाभार्थियों को एकरारनामा व कार्यादेश देने के लिए शनिवार को लगाया गया था. शिविर शुरू होने के पहले विभिन्न वार्डों से आये महिला-पुरूषों ने सूची बनाने में मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को बुला लिया गया. वार्ड संख्या 15 के अनूप बिगहा से पहुंचे सुनील कुमार का कहना था कि विकास मित्र द्वारा सूची बनाने में गड़बड़ी की गयी है. वार्ड संख्या 14 की जमीला खातून, छठिया देवी, तेतरिया, मुनिया देवी, शांति कुंअर, मोहन प्रसाद आदि का आरोप था कि चयन सूची में शामिल करने के लिए विकास मित्र रानी कुमारी के पति मोहन प्रसाद द्वारा कथित रूप से पैसे की मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर चयन सूची में नाम नहीं दिया गया. इसी तरह का आरोप अन्य लोग भी लगा रहे थे. वार्ड संख्या 15 की वार्ड पार्षद रसीदा खातून के प्रतिनिधि मुन्ना नौशाद ने कहा कि विकास मित्र का सारा कार्य उनके पति करते हैं. वार्ड संख्या 14 की वार्ड पार्षद ममता देवी ने आरोप लगाया कि विकास मित्र खुद मनमानी कर रहे हैं और वार्ड पार्षद को बदनाम करते चल रहे हैं. महादलित विकास मंच के अध्यक्ष टुलू रावत ने कहा कि वार्ड संख्या सात व आठ में महादलित समुदाय के डोम जाति के लोगों की उपेक्षा की गयी है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मोहम्मद गुद्डू ने कहा कि इस योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर शौचालय विहीन गरीब परिवारों को चिह्नित कर मिलना चाहिए. कार्यपालक पदाधिकारी को चाहिए कि वे स्वयं लाभुकों की सूची का भौतिक सत्यापन करें और प्राथमिकता के आधार पर पहचान करें. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें