रफीगंज के गांवों में उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त250 लीटर शराब के साथ चार पकड़ाये नये साल के लिए बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे महुआ शराब 14 क्विंटल महुआ व उपकरण जब्त फोटो नंबर-26,27, परिचय- गांव की गली में गाड़ा हुआ महुआ, बरामद शराब के साथ छापेमारी दल के जवानऔरंगाबाद (ग्रामीण)नये वर्ष में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा महुआ शराब की खपत करने की योजना धरी की धरी रह गयी. उत्पाद विभाग ने रफीगंज प्रखंड के चरकांवा, मखदुमपुर, बड़गांव, मोहनपुर, नइकी व विशंभरपुर में जिला पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की. इन गांवों में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर महुआ शराब का हो रहे कारोबार को तहस-नहस कर दिया. शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरण को भी जब्त किया. इस क्रम में लगभग 14 क्विंटल जावा महुआ, ढाई सौ लीटर शराब बरामद किया गया. इस कारोबार में लगे चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि चरकावां, मखदुमपुर व बड़गांव में बुधवार को छापेमारी की गयी थी,जबकि मोहनपुर, नइकी व विशंभरपुर गांव में गुरुवार को छापेमारी हुई. मोहनपुर से आठ क्विंटल जावा महुआ ,100 लीटर शराब के साथ अशोक चौधरी को गिरफ्तार किया गया. नइकी गांव में तीन क्विंटल जावा महुआ, 80 लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण के साथ अमरेश चौधरी व रणजीत चौहान को गिरफ्तार किया गया. विशंभरपुर गांव से एक क्विंटल जावा महुआ, 25 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. चरकावा, मखदुमपुर, बड़गांव में दो क्विंटल से ऊपर जावा महुआ व 50 लीटर के करीब शराब बरामद हुआ है. जावा महुआ को उसी जगह पर नष्ट कर दिया गया, जबकि शराब को जब्त कर उत्पाद कार्यालय लाया गया है. इन गांवों में बड़े पैमाने पर महुआ शराब निर्माण का अवैध कारोबार चल रहा था. छापेमारी में एएसआइ दिवाकांत चौधरी के साथ सैप व होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. गौरतलब है रफीगंज का चरकावा गांव अवैध शराब निर्माण के लिए सुर्खियों में रहा है. कुछ माह पहले पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला भी किया था. एक सप्ताह पहले भी यहां छापेमारी हुई थी.
Advertisement
रफीगंज के गांवों में उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
रफीगंज के गांवों में उत्पाद विभाग ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त250 लीटर शराब के साथ चार पकड़ाये नये साल के लिए बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे महुआ शराब 14 क्विंटल महुआ व उपकरण जब्त फोटो नंबर-26,27, परिचय- गांव की गली में गाड़ा हुआ महुआ, बरामद शराब के साथ छापेमारी दल के जवानऔरंगाबाद (ग्रामीण)नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement