21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की अफवाह फैलानेवाले पुलिसवालों के खिलाफ प्रदर्शन

हत्या की अफवाह फैलानेवाले पुलिसवालों के खिलाफ प्रदर्शन हमिदनगर गांव के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध कर जतायी नाराजगी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने अफवाह फैलाने वाले जवानों की लगायी फटकार देवकुंड (औरंगाबाद). गोह प्रखंड के हमिदनगर गांव में पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ […]

हत्या की अफवाह फैलानेवाले पुलिसवालों के खिलाफ प्रदर्शन हमिदनगर गांव के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध कर जतायी नाराजगी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने अफवाह फैलाने वाले जवानों की लगायी फटकार देवकुंड (औरंगाबाद). गोह प्रखंड के हमिदनगर गांव में पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन का नेतृत्व हल्हा चौबे ने किया. प्रदर्शन कर रहे रूपेश कुमार का कहना था की गांव में पंचायत की योजना से सड़क पर पीसीसी हो रहा था. उसी समय सोमवार को उपहारा थाने की पुलिस गांव में आयी. हम लोगों ने उन्हें यह कह कर जाने से मना किया कि उधर पीसीसी का काम चल रहा है,तो जमादार ने मजदूर व ग्रामीणों को गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारा पीसीसी टूट रहा है. यहां गांव में हत्या हुई है हम लोग वहीं जा रहे है. लोगों हत्या की बात से कुछ नहीं बोले. पुलिसकर्मी अपनी जीप को नयी पीसीसी पर चढ़ाते हुए गांव में प्रवेश करे गये. गांववाले भी हत्या की बात सुन कर स्तब्ध रह गये. गांव के बधार सहित सभी जगहों पर हत्या की जानकारी ली गयी. लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चला. हम लोगों ने पुलिस की कार्य शैली व अफवाह फैलाने की बात से पुलिसकर्मियों को ढूंढ़ना शुरू किया, तो पता चला की पुलिस वापस चली गयी है. एक तरफ पुलिस के पदाधिकारी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ खुद अफवाह फैलाते हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इधर उपहारा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का काम अफवाह फैलाना नहीं है, बल्कि अफवाहों को रोकना है. जानकारी मिलने पर पुलिस के कुछ जवानों को फटकार भी लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें