21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रुक रहीं बाइक चोरी की घटनाएं

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर में बाइक चोर गिरोह का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. कभी लगातार, तो कभी हर तीसरे-चौथे दिन मोटरसाइकिलें चोरी होने का मामला सामने आ रहा है. इसके बाद भी इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हा पायी है. खानापूर्ति के लिए नगर थाने की पुलिस […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर में बाइक चोर गिरोह का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. कभी लगातार, तो कभी हर तीसरे-चौथे दिन मोटरसाइकिलें चोरी होने का मामला सामने आ रहा है. इसके बाद भी इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हा पायी है.

खानापूर्ति के लिए नगर थाने की पुलिस मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चला रही है, लेकिन इसका कोई मतलब ही नहीं निकल पा रहा है.

पुलिस का काम सिर्फ मामला दर्ज करने का ही अब रह गया है. एक माह में एक दर्जन से ऊपर मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी है. वैसे यह मामला पूरे जिले से आ रही है, लेकिन औरंगाबाद शहर इससे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है.

लॉक भी कारगर नहीं

अधिकांश लोग कहीं व किसी भी जगह पर मोटरसाइकिल लगा कर जाने के पहले हैंडिल लॉक कर देते है, ताकि वह सुरक्षित रहे, लेकिन इसका फायदा अब बाइक चालकों को मिलता नहीं दिख रहा है. अधिकतर चोरी गये वाहनों का हैंडिल लॉक था जैसा कि वाहन मालिकों ने बताया है. वाहन मालिकों में हमेशा चोरी का भय रहता है.

करमा रोड से हुई चोरी

मोटरसाइकिल चोरी की घटना करमा रोड हुई है. झरी हाउस के पीछे अजय कुमार सिंह का घर है. ये अपनी मोटरसाइकिल रात में दरवाजे पर लगा कर से गये थे.

सुबह के वक्त उनकी बाइक चोरी हो गयी. अजय कुमार सिंह के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चले कि कुछ दिन पहले कचहरी गेट, सिन्हा कॉलेज रोड, नयी व पुरानी सब्जी मंडी, एलआइसी ऑफिस, पीएनबी के समीप से मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें