Advertisement
आग से धान के चार हजार बोझे खाक
औरंगाबाद/देव : देव प्रखंड के सरगांवा गांव में खलिहान में आग लगने के कारण लगभग चार हजार धान के बोझे जल गये. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. खलिहान में आग कैसे लगी यह गांव के किसी व्यक्ति को पता नहीं है. किसी ने बिजली तार से निकली चिनगारी से आग लगने की बात कही […]
औरंगाबाद/देव : देव प्रखंड के सरगांवा गांव में खलिहान में आग लगने के कारण लगभग चार हजार धान के बोझे जल गये. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. खलिहान में आग कैसे लगी यह गांव के किसी व्यक्ति को पता नहीं है.
किसी ने बिजली तार से निकली चिनगारी से आग लगने की बात कही तो किसी ने आग लगाये जाने की बात कही. घटना संदेह के घेरे में है. जानकारी के अनुसार, इस घटना में परमानंद मिश्रा का करीब 15 सौ बोझ, सीताराम ठाकुर का करीब एक हजार बोझा, जगनारायण यादव का करीब एक हजार बोझा, विजय ठाकुर व अन्य लोगों का धान जला है. खलिहान गांव के ही समीप है.
एक खलिहान से दूसरे खलिहान में आग की लपट पहुंची. गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन, आग की लपट इतनी तेज थी कि उनके प्रयास सफल होते नहीं दिख रहे थे. अंतत: दमकल विभाग को लोगों ने सूचना दी. जब तक दमकल वहां पहुंचती तब तक काफी नुकसान हो चुका था. फिर भी दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. देव प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. किसानों को कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच करायी जायेगी. पता चला है कि लाखों रुपये का नुकसान सरगांवा के किसानों को हुआ है.
बहुरिया बिगहा में भी लगी आग
गोह प्रखंड के बहुरिया बिगहा गांव में भी खलिहान में आग लग गयी. इस घटना में कमल मेहता, फेकन राम सहित पांच किसानों के धान जलने की जानकारी मिली है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे खलिहान में खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बच्चे ने माचिस जला दी, जिससे आग खलिहान में फैल गयी. हालांकि यह भी मामला संदेह के घेरे में है.
रालोसपा के प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश रौशन, रामकुमार वर्मा, शशिकांत कुमार, हरेंद्र वर्मा ने समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement