29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल से नहीं मिला वेतन, अब उसके स्थान पर दूसरे की बहाली

दो साल से नहीं मिला वेतन, अब उसके स्थान पर दूसरे की बहालीकारा पंचायत का प्रेरक बकाया मानदेय के लिए अधिकारियों के पास लगा रहा चक्कर औरंगाबाद (सदर) सरकारी कार्य और उसके अनुसंधान जग जाहिर है. कैसे लोगों को एक छोटे से काम के लिए भी दर बदर की ठोकर खानी पड़ती है का इसका […]

दो साल से नहीं मिला वेतन, अब उसके स्थान पर दूसरे की बहालीकारा पंचायत का प्रेरक बकाया मानदेय के लिए अधिकारियों के पास लगा रहा चक्कर औरंगाबाद (सदर) सरकारी कार्य और उसके अनुसंधान जग जाहिर है. कैसे लोगों को एक छोटे से काम के लिए भी दर बदर की ठोकर खानी पड़ती है का इसका गवाह इस बार फिरोज है. फिरोज अहमद को साक्षर भारत मिशन के तहत ओबरा प्रखंड की कारा पंचायत में प्रेरक के रूप में नियुक्त किया गया था. लेकिन, जब से वह नियुक्त हुआ है तब से अब तक सिर्फ अधिकारियों का ही चक्कर लगा रहा है. हाथ में आवेदन लिए वेतन की गुहार लगाते-लगाते प्रेरक फिरोज अपने आप को असहाय महसूस करने लगा है. गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फिरोज का आवेदन वहां स्वीकार नहीं किया गया. क्योंकि, पहले भी उसने अपने वेतन संबंधित शिकायत जिलाधिकारी से कर रखी थी. इस वजह से इसे जांच का आश्वासन देकर बाहर से ही चलता कर दिया गया. अपनी समस्या का जिक्र करते हुए फिरोज ने बताया कि उसका चयन 2013 में पांच दिसंबर को पंचायत प्रेरक के रूप में हुआ था. तब से वह वेतन के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा हैं. इसके बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. फिरोज ने बताया कि मानदेय भुगतान हेतु जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व जिलाधिकारी से भी मिल चुका हूं. लेकिन कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो सकी. सूचना के अधिकार से मिली जानकारी में पता चला कि वेतन भुगतान की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गयी है. 10 दिसंबर को जिलाधिकारी के जनता दरबार में जांच पर कार्रवाई नहीं होने पर उनसे मिला तो जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा डीपीओ को जांच सुपुर्द कर दिया गया कि जानकारी हुई. पर, अब भी टाल मटोल की स्थिति बनी हुई है. फिरोज बताया कि वेतन भुगतान का मामला तो था ही अब एक नयी समस्या ये उत्पन्न हो गयी है कि उनके स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को औपबंधिक रूप से बहाल कर दिया गया है. जब फिरोज डीपीओ से मिलना चाहा तो उसके एक किरानी अस्पष्ट नाम अकेला ने उनसे मिलने से रोक दिया. ऐसी स्थिति में फिरोज परेशानी में फंसा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें