Advertisement
खुले में शौच से गंदा रहता मुहल्ला
औरंगाबाद (सदर) : नगर पर्षद के वार्ड संख्या 31 में वार्ड पार्षद के प्रयास दिखने लगे हैं. कुछ वर्ष पहले नगर पर्षद का सबसे उपेक्षित वार्ड था. वार्ड का क्षेत्रफल काफी बड़ा था, पर यहां आबादी कम थी. लेकिन, पिछले पांच वर्षों में इस वार्ड में बहुत मकान बने और नये इलाके भी विकसित हुए. […]
औरंगाबाद (सदर) : नगर पर्षद के वार्ड संख्या 31 में वार्ड पार्षद के प्रयास दिखने लगे हैं. कुछ वर्ष पहले नगर पर्षद का सबसे उपेक्षित वार्ड था. वार्ड का क्षेत्रफल काफी बड़ा था, पर यहां आबादी कम थी.
लेकिन, पिछले पांच वर्षों में इस वार्ड में बहुत मकान बने और नये इलाके भी विकसित हुए. जनसंख्या के हिसाब से इस वार्ड में काफी बढ़ोतरी हुई होगी. नये मकान बनने के कारण इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या नाली निकासी, जलजमाव , पानी व कच्ची सड़क थे.
पर, पिछले तीन वर्षों में वार्ड पार्षद द्वारा इस पर किया गया. काम लोगों को इस समस्या से धीरे-धीरे बाहर निकाल रहा है. वार्ड में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की कोई आवश्यकता नहीं दिखती है. इस वार्ड का अधिकतर भाग अदरी नदी से सटे होने के कारण कचरा प्रबंधन सरल है. जागरूक लोग अपने घरों का कचरा नदी के किनारे फेंक आते हैं.
वार्ड के तिवारी बिगहा में जलजमाव की समस्या काफी दिनों से थी. जहां अब सड़क बनने से जलजमाव से मुक्ति होगी. यहां के लोग बताते हैं कि स्वच्छता पर भी वार्ड में काम किया गया है. पर लोगों की मानसिकता नहीं बदल रही है. खुले में शौच करने की प्रवृति से वार्ड का चौधरी नगर, तिवारी बिगहा व गंगटी मुहल्ला गंदा रहता है. मना करने पर भी लोग स्वच्छता का ख्याल नहीं रखते. वार्ड में पेयजल समस्या का समाधान किया गया है.
वार्ड के लोग बताते हैं कि तीन वर्षों में दर्जनों चापाकल लगे हैं. सरकारी चापाकलों से लोगों को काफी लाभ पहुंचा है. वार्ड के इलाके के सारे हिस्सों में नये काम जारी हैं. मलिन बस्ती पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement