21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी की मिलीभगत से लूटा गया माल लदा ट्रक

खलासी की मिलीभगत से लूटा गया माल लदा ट्रक बारुण से गिरफ्तार छह वाहन लुटेरों ने किया खुलासाफोटो नंबर-2, – इन पदाधिकारियों ने किया अपराधियों को गिरफ्तारप्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सोहरबिगहा गांव के पास से गत एक नवंबर की रात किराना सामान लदा ट्रक (एचआर 42 बी 0155) लूटा गया था, […]

खलासी की मिलीभगत से लूटा गया माल लदा ट्रक बारुण से गिरफ्तार छह वाहन लुटेरों ने किया खुलासाफोटो नंबर-2, – इन पदाधिकारियों ने किया अपराधियों को गिरफ्तारप्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सोहरबिगहा गांव के पास से गत एक नवंबर की रात किराना सामान लदा ट्रक (एचआर 42 बी 0155) लूटा गया था, जिसमें ट्रक के खलासी की भी संलिप्तता थी. यह खुलासा बारुण के सिरिस गांव के पास से गिरफ्तार छह वाहन लुटेरों ने किया है. लुटेरे ने बारुण थाने की पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल किया. प्रेसवार्ता में यह जानकारी एसपी बाबू राम ने दी. एसपी ने बताया कि गत एक नवंबर की रात उत्तर प्रदेश से किराना सामान लेकर एक ट्रक आ रहा था, जिसे हथियारों से लैस अपराधियों ने अगवा कर लिया था. चालक को बंधक बना कर शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया था और खलासी धर्मवीर कुमार व ट्रक को लेकर चले गये थे. हालांकि, पुलिस ने सामान समेत लूटे गये ट्रक को नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल से बरामद किया था. खलासी धर्मवीर कुमार व ट्रकचालक गोलू सिंह, दोनों उतर प्रदेश के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव के रहनेवाले हैं. जिस दिन चालक ट्रक लेकर चला था, खलासी ने ही इन सूचना वाहन लुटेरों को दी थी. इसके बाद लुटेरों ने बारुण थाना क्षेत्र के सोहरबिगहा गांव के पास से ट्रक को अगवा कर लिया. फिलहाल, खलासी जेल में बंद है. एसपी ने आगे बताया कि वाहन लुटेरा गिरोह में शामिल वकील कुमार, अमरजीत कुमार उर्फ टाइगर, विपिन कुमार, पिंटू कुमार, राजेंद्र कुमार व मनोज कुमार शातिर अपराधी हैं. यह गिरोह औरंगाबाद, रोहतास व गया जिले में वाहन लुटते थे. पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. लुटेरों को गिरफ्तार करनेवाली टीम में शामिल पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें