18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली खराबी से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद

मामूली खराबी से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद मरीजों को हो रही परेशानी, अल्ट्रासाउंड के लिए जाना पड़ रहा बाहर औरंगाबाद (नगर)एक तरफ जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रो की जांच जब जिलाधिकारी कंवल तनुज ने पदाधिकारियों के टीम गठित कर शुरू करायी, तो अधिकतर अल्ट्रासाउंड केंद्र पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार चलते नहीं पाये गये. […]

मामूली खराबी से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद मरीजों को हो रही परेशानी, अल्ट्रासाउंड के लिए जाना पड़ रहा बाहर औरंगाबाद (नगर)एक तरफ जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रो की जांच जब जिलाधिकारी कंवल तनुज ने पदाधिकारियों के टीम गठित कर शुरू करायी, तो अधिकतर अल्ट्रासाउंड केंद्र पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार चलते नहीं पाये गये. इस पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को संबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के चलानेवालों व चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड केंद्र को बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद सिविल सर्जन ने छह अल्ट्रासाउंड केंद्रों को अब तक सील किया है और पांच केंद्रों को निलंबित करते हुए अल्ट्रासाउंड की जांच नहीं करने के अलावे उनसे स्पष्टीकरण पूछा, जबकि अन्य लोगों को क्लीन चीट भी दिया गया. बंद किये गये अल्ट्रासाउंड केंद्र में सदर अस्पताल भी शामिल है. अब जिले में स्थिति यह उत्पन्न हो गयी है कि जिन मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की आवश्यकता पड़ रही है वे तो मनमाने रुपये देकर लुके छिप कर शहर में अल्ट्रासाउंड करा रहे है या फिर कम पैसे के कारण डेहरी, गया शहर का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि सदर अस्पताल में सरकारी अल्ट्रासाउंड पड़ा हुआ है, लेकिन मामूली खराबी के कारण उसे चालू अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं कराया जा रहा है. जबकि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच करने का अनुभव एक महिला व पुरुष चिकित्सक के पास है. यदि जिलाधिकारी सदर अस्पताल में बेकार सरकारी अल्ट्रासाउंड मशीन को कुछ रुपये लगाकर चालू करते हुए अनुभवी सरकारी चिकित्सकों से अल्ट्रासाउंड कराना शुरू कर दे, तो इसका लाभ गरीब व जरूरतमंद मरीजों को तो मिल ही सकता है साथ ही अन्य दूसरे शहरों में जाने के लिए मजबूर नहीं होना होगा. इस पर जिलाधिकारी द्वारा कौन सी पहल की जा सकती है यह तो समय ही बता सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें