तीन वार्डों के पेच में फंसा पुलिया के पास गड्ढे अब साबित हो रहे खतरनाक प्रतिदिन बाइक सवार गिर कर हो रहे जख्मी (फोटो नंबर-10)कैप्शन- नावाडीह रोड में मदरसा रोड जाने वाली सड़क के पास उभरी गड्ढे औरंगाबाद (नगर)शहर के नावाडीह रोड स्थित डाॅ वसीम के क्लिनिक के समीप बनी पुलिया के पास उभरे गड्ढे प्रतिदिन लोगों का दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है. हर रोज यहां पर बाइक सवार, साइकिल सवार, रिक्शा सवार के अलावे चारपहिये वाहन अनियंत्रित होकर पलटती है, जिससे उस पर सवार लोग घायल हो जाते हैं. मदरसा रोड व नावाडीह रोड को जोड़ने वाली मुख्य रोड के समीप उभरा यह गड्ढा काफी खतरनाक हो गया है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद को दी, लेकिन यह गड्डा वार्ड नंबर नौ , 16 व 20 के बीच होने के कारण यहां के वार्ड पार्षद एक-दूसरे पर टाल देते हैं. स्थिति यह हो गयी है कि प्रतिदिन दर्जनों लोग गिर कर घायल होते हैं. दो दिन पहले एक बाइक पर सवार महिला की गोद में एक बच्चा था. जैसे ही उक्त गड्ढे के पास पहुंची कि अचानक बाइक असंतुलित हो गयी और विपरीत दिशा में पलट गयी, जिससे महिला के साथ-साथ बच्चे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहां पर मौजूद रोटरी क्लब के पूर्व सचिव धर्मेंद्र गुप्ता ने किसी तरह घायलों को पास के निजी क्लिनिक में भरती कराया. धर्मेंद्र ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन बाइक, साइकिल सवार के अलावे चारपहिये वाहन असंतुलित होते हैं. कई बार बाइक से गिर कर लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गये हैं. इसके बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पर किसी वार्ड पार्षद का ध्यान नहीं है. पुलिया तो उच्चा बना दिया गया लेकिन उसके दोनों तरफ खायी हो गयी है. इसमें न तो मिट्टी भराई गयी है और न ही इस पर किसी अधिकारियों का ध्यान है. प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते से होकर आते-जाते हैं. लेकिन मामूली गड्ढे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन वार्डों के पेच में फंसा पुलिया के पास गड्ढे
तीन वार्डों के पेच में फंसा पुलिया के पास गड्ढे अब साबित हो रहे खतरनाक प्रतिदिन बाइक सवार गिर कर हो रहे जख्मी (फोटो नंबर-10)कैप्शन- नावाडीह रोड में मदरसा रोड जाने वाली सड़क के पास उभरी गड्ढे औरंगाबाद (नगर)शहर के नावाडीह रोड स्थित डाॅ वसीम के क्लिनिक के समीप बनी पुलिया के पास उभरे गड्ढे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement