21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों के लिए चह्निति जमीन पर वाहन का कब्जा

दुकानदारों के लिए चिह्नित जमीन पर वाहन का कब्जा फोटो नंबर-29,परिचय-नहर पुल के पास लगे वाहनदाउदनगर (अनुमंडल).दाउदनगर- भखरूआ रोड़ पर नहर पुल के पास खाली पड़ी जमीन पर मालवाहक वाहन लगाये जा रहे हैं. इन वाहनों में ट्रैक्टर व पिकअप वैन समेत अन्य वाहन होते हैं. हालांकि, कुछ वर्ष पूर्व इस जमीन को अनुमंडल प्रशासन […]

दुकानदारों के लिए चिह्नित जमीन पर वाहन का कब्जा फोटो नंबर-29,परिचय-नहर पुल के पास लगे वाहनदाउदनगर (अनुमंडल).दाउदनगर- भखरूआ रोड़ पर नहर पुल के पास खाली पड़ी जमीन पर मालवाहक वाहन लगाये जा रहे हैं. इन वाहनों में ट्रैक्टर व पिकअप वैन समेत अन्य वाहन होते हैं. हालांकि, कुछ वर्ष पूर्व इस जमीन को अनुमंडल प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों के लिए चिह्नित किया था. चूंकि भखरूआं मोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष दुकान लगाने की समस्या उत्पन होती थी. उस समय अनुमंडल प्रशासन ने उनकी समस्या को समझते हुए नहर पुल के पास खाली पड़ी जमीन को साफ-सुथरा कराकर उसे फुटपाथी दुकानदारों के लिए चिह्नित किया. यहां पर कुछ दिनों तक सब्जी की फुटपाथी दुकानें भी लगी. बाद में पुन: भखरूआ मोड़ पर पूर्ववत स्थिति हो गयी और फुटपाथी दुकानदारों के लिए चिह्नित जमीन पर मालवाहक वाहनों का कब्जा हो गया. यहां पर बेतरतीब ढंग से ये वाहन लगाये जाते हैं. आवश्यकता इस बात की है कि यदि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए भखरूआ मोड़ से अतिक्रमण हटवाया जाता है तो इस स्थान को फुटपाथी दुकानदारों के लिए खाली कराने की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें