23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद के ढिबरा से हार्डकोर नक्सली सहित दो गिरफ्तार, बेढनी पुल उड़ाने में शामिल था अर्जुन पासवान(पेज वन)

औरंगाबाद के ढिबरा से हार्डकोर नक्सली सहित दो गिरफ्तार, बेढनी पुल उड़ाने में शामिल था अर्जुन पासवान(पेज वन) फोटो नंबर-19,परिचय-गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राम औरंगाबाद,(ग्रामीण).औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोले पक्का पर गांव से पुलिस ने हार्डकोर श्रवण भुइंया सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें […]

औरंगाबाद के ढिबरा से हार्डकोर नक्सली सहित दो गिरफ्तार, बेढनी पुल उड़ाने में शामिल था अर्जुन पासवान(पेज वन) फोटो नंबर-19,परिचय-गिरफ्तार नक्सली के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राम औरंगाबाद,(ग्रामीण).औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोले पक्का पर गांव से पुलिस ने हार्डकोर श्रवण भुइंया सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें गिरफ्तार एक नक्सली अर्जुन पासवान नक्सलियों के सहयोगी के रूप में काम करता था. नक्सलियों को परचा पहुंचाने, खाना खिलाने व पुलिस गतिविधियों की जानकारी देने का काम करता था. गिरफ्तार नक्सलियों के साथ गुरूवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पत्रकारों से वार्ता की और नक्सलियों के कारगुजारियो का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्रवण भुइंया ढिबरा थाना कांड संख्या 120-09 आरोपित है. बेढनी पुल को उड़ाने में वह शामिल था. ढिबरा थाना की पुलिस ने पक्का पर गांव से उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को पिछले पांच सालों से उसकी तलाश थी. अर्जुन पासवान के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अर्जुन शीर्ष नक्सली अभीजीत के लिये काम कर रहा था. मंगलवार को अभीजीत सहित 40 लोगों ने पक्का पर गांव में खाना खाया था और इसका सारा बंदोवस्त अर्जुन पासवान ने किया था. ढिबरा थाना की पुलिस ने पूर्व में दो-तीन बार उसे थाना में बुला कर चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माना और नक्सलियों के लिये काम करता रहा. अर्जुन नक्सलियों को खाना खिलाने के अलावे पुलिस मुखबिरी के साथ-साथ नक्सली परचा साटना व परचे को नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करता था.प्रेस वार्ता में ढिबरा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें