11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान लौट रही श्रद्धालुओं की बस दरजी बिगहा के पास पलटी

सीवान लौट रही श्रद्धालुओं की बस दरजी बिगहा के पास पलटी24 लोग घायल, दो की हालत गंभीर सभी घायल औरंगाबाद शहर के अलावे कोसडीहरा व बेल गांव के रहनेवालेफोटो नंबर-13,14,15,परिचय- सदर अस्पताल में इलाजरत घायल औरंगाबाद (ग्रामीण).सीवान जिले के महुअरी गांव में सइद रसीदी के मजार पर लगे उर्स में चादरपोशी कर औरंगाबाद लौट रहे […]

सीवान लौट रही श्रद्धालुओं की बस दरजी बिगहा के पास पलटी24 लोग घायल, दो की हालत गंभीर सभी घायल औरंगाबाद शहर के अलावे कोसडीहरा व बेल गांव के रहनेवालेफोटो नंबर-13,14,15,परिचय- सदर अस्पताल में इलाजरत घायल औरंगाबाद (ग्रामीण).सीवान जिले के महुअरी गांव में सइद रसीदी के मजार पर लगे उर्स में चादरपोशी कर औरंगाबाद लौट रहे मुसलिम श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में औरंगाबाद शहर के अलावे जम्होर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा व ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव के रहनेवाले 24 लोग घायल हो गये. घायल नजात अहमद, मैसून निशा, संसून निशा, सुब तारा, तबस्सुम आरा, नरतीम, जहांगीर अहमद, ऐजाज हुसैन, नजमुन निशा, तमन्ना परवीन, मोहम्मद शमीम, शौकत निशा, शकीना खातून, मोहम्मद आशिक, सकिना खातून, मोहम्मद तबारक अली, जरीना खातून, मोसाहिद हुसैन, शहनाज बानो, शाजहां खातून, नरेना खातून, शायदा खातून व रोशन खातून को मदनपुर पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. इनमें दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया. यह घटना बुधवार की मध्यरात्रि की है. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे एजाज हुसैन ने फर्द बयान लेने पहुंची नगर थाने की पुलिस को बताया कि सात दिसंबर को 34 लोग सीटी राइड बस रिजर्व कर सीवान के महुअरी में सइद रसीदी के मजार पर लगने वाले उर्स में शामिल होने गये थे. नौ दिसंबर की सुबह सभी वाहन से औरंगाबाद के लिए लौट रहे थे. बुधवार की मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे के करीब राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के दरजी बिगहा कुसा गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गयी,जिससे उस पर सवार अधिकतर लोग घायल हो गये. इधर, पता चला है कि जिस जगह पर घटना घटी उस जगह पर सड़क पर गड्ढा होने के कारण बस अनियंत्रित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें