18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और पत्नी की आंखों के सामने पति के हो गये टुकड़े

..और पत्नी की आंखों के सामने पति के हो गये टुकड़े राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रफीगंज में एक व्यक्ति की मौत फोटो नंबर-4,परिचय-रोती-बिलखती मृतक की पत्नी उर्मिला देवीरफीगंज (औरंगाबाद).गया -मुगलसराय रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के समीप अप लाइन में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. […]

..और पत्नी की आंखों के सामने पति के हो गये टुकड़े राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रफीगंज में एक व्यक्ति की मौत फोटो नंबर-4,परिचय-रोती-बिलखती मृतक की पत्नी उर्मिला देवीरफीगंज (औरंगाबाद).गया -मुगलसराय रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के समीप अप लाइन में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गया जिले के बांकेबाजार थाना अंतर्गत मजरी कला गांव के राम स्वरूप ठाकुर (45 वर्ष) व उनकी पत्नी उर्मिला देवी दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया के लिए सफर कर रहे थे. इसी बीच रात करीब साढ़े 11 बजे रफीगंज स्टेशन के समीप वैक्यूम हुआ और गाड़ी रूक गयी. गया स्टेशन समझ कर पति-पत्नी रफीगंज स्टेशन के डाउन लाइन में उतर गये. अपना सामान व पत्नी को अप लाइन के प्लेटफाॅर्म पर चढ़ा दिये. रामरूप ठाकुर जब रेलवे ट्रैक पार करने लगे इसी क्रम में अप लाइन से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये, जिसमें रामरूप ठाकुर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पत्नी देखते रह गयी और कुछ पल पहले तक साथ रहे पति का शरीर ट्रेन की चपेट में आ गया. कुछ बोलती या समझती तब तक पति की जान आंखों के सामने जा चुकी थी. इस संबंध में रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर एहसान आजाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सासाराम भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें