18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उब पैक्स में क्रय केंद्र का शुभारंभ

उब पैक्स में क्रय केंद्र का शुभारंभ फोटो नंबर-1,परिचय- पैक्स केंद्र का उद्घाटन करते पैक्स प्रतिनिधि जितेंद्र यादव व अन्यओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के उब पैक्स में मंगलवार को क्रय केंद्र का उद्घाटन पैक्स प्रतिनिधि जितेंद्र यादव व प्रबंधक कलीमुद्दीन हवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में उब पैक्स […]

उब पैक्स में क्रय केंद्र का शुभारंभ फोटो नंबर-1,परिचय- पैक्स केंद्र का उद्घाटन करते पैक्स प्रतिनिधि जितेंद्र यादव व अन्यओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के उब पैक्स में मंगलवार को क्रय केंद्र का उद्घाटन पैक्स प्रतिनिधि जितेंद्र यादव व प्रबंधक कलीमुद्दीन हवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में उब पैक्स के किसान शामिल थे. पैक्स प्रतिनिधि ने कहा कि किसानों को धान की बिक्री करने में कोई परेशान नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उब पैक्स में एक हजार क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन इस बार विभाग द्वारा कितना धान की खरीद करनी है, जिसका निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने किसानों को बताया कि सामान्य धान की खरीदगी 1410 प्रति क्विंटल व अच्छे क्वालिटी की धान 1450 रूपये प्रति क्विंटल के दर से खरीद की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को धान के रुपये को-आॅपरेटिव बैंक के खाते में भेजे जायेंगे. उब पैक्स के 242 किसानों को डाटा बेस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों का डाटा बेस नहीं भेजा गया है, वे किसान जमीन का खाता नंबर, मोबाइल नंबर, रकबा से संबंधित कागजात क्रय केंद्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें. इस मौके पर किसान राम नारायण सिंह, ओम प्रकाश यादव, वीरेंद्र यादव के अलावे अन्य किसान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें