17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज के टॉपर किये गये सम्मानित

क्विज के टॉपर किये गये सम्मानित फोटो नंबर-35, परिचय- संस्था से सम्मानित छात्र-छात्राएंअंबा(औरंगाबाद) प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. इसके साथ ही बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगती है. ये बातें कृष्णा कोचिंग सेंटर कुटुंबा में बच्चों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर दिनेश प्रसाद कश्यप ने कहीं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे बेहतर अंक […]

क्विज के टॉपर किये गये सम्मानित फोटो नंबर-35, परिचय- संस्था से सम्मानित छात्र-छात्राएंअंबा(औरंगाबाद) प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. इसके साथ ही बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगती है. ये बातें कृष्णा कोचिंग सेंटर कुटुंबा में बच्चों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर दिनेश प्रसाद कश्यप ने कहीं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे बेहतर अंक लाये हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए और जिनका अंक कम आया हैं उन्हें भी बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मानव का सबसे बड़ा धन है. विद्या नम्रता की जननी है. यदि व्यक्ति में नम्रता का भाव उत्पन्न हो जाये तो वह हर क्षेत्र कामयाबी हासिल कर सकता है. विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ले आनंद उठाया. संस्था के छात्र के हारमोनियम बजाने की कला का सबों ने सराहना की. बाहरी कलाकार बबन कुमार सरगम ने अपनी गीत संगीत की प्रस्तुति से सबों को भाव विहल कर दिया. इस मौके पर शिक्षक रोशन कुमार, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार, पिंटु कुमार आदि थे. रोशन, राहुल, प्रेमजीत व रानी अव्वल : संस्था द्वारा प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिन पर चार ग्रुपों मे आयोजित क्विज में 290 बच्चों ने भाग लिया था. ग्रुप ए में रोशन कुमार ओझा, बी में राहुल कुमार, सी में प्रेमजीत कुमार व ग्रुप डी में रानी कुमारी अव्वल रही. इसी तरह से क्रमश: राकेश पांडेय, अभिजित कुमार, रोहित कुमार व अनामिका कुमारी दूसरे स्थान पर सोनु, प्रियंका, पवन व नासरीन तीसरे स्थान पर रहे. डायरेक्टर ने बताया कि इनके अतिरिक्त बेहतर प्रर्दशन करने वाले नौवीं व 10वीं के 40 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें