औरंगाबाद : बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल शिक्षकों की मांग से संबंधित ज्ञापन शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर सौंपा. जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक पदों पर प्रोन्नति, प्रवरण व वरीय वेतनमान, स्नातक शिक्षक पदों पर प्रोन्नति व 4600 के ग्रेड पे में प्रोन्नति, स्नातक शिक्षकों के लिए अतिरिक्त एक वेतनवृद्धि संबंधी मांगों से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया. उन्होंने शिष्टमंडल की मांगों के प्रति सकारात्मक आश्वासन भी दिया.
शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला सचिव उमेश कुमार ने किया. इसमें चंद्रकांत प्रसाद, राम कुमार राम, परिमल कुमार आदि शामिल थे.