एक जमीन के रसीद कट रहे दो नाम सेमामला पहुंचा जनता दरबार, सीओ ने कहा- जांच होगी फोटो नंबर-23,परिचय-जनता दरबार में समस्या सुनते सीओ विनोद सिंह और अवर निरीक्षक सहुद अख्तरदाउदनगर. जिस जमीनों को लेर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, उनमें कई ऐसे भी मामले हैं जिसमें एक ही जमीन की रसीद दो नामों पर काटी जा रही है. ऐसे दो मामले शनिवार को दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित सीओ विनोद सिंह व अवर निरीक्षक सहुद अख्तर के जनता दरबार में पहुंचा. दोनों मामलों में सीओ ने दोनों पक्षों का रसीद देखते हुए कहा कि यह जांच का विषय है. अभिलेख खोल कर इसकी जांच करायी जाएगी कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. भूमि संबंधित विवाद के निष्पादन के लिए आयोजित इस जनता दरबार में करीब एक दर्जन मामले पहुंचे. महावर गांव से पहुंचे नंदकिशोर मिश्र बनाम अवधेश पासवान के जमीन विवाद में पाया गया कि दोनों पक्षों के नाम से रसीद कट रहा है. सीओ ने कहा कि अंचल कार्यालय के अभिलेखों की जांच की जायेगी. वहीं, इमामगंज गांव से रामविजय सिंह बनाम कपिलदेव ठाकुर के जमीन विवाद में भी यही पाया गया. इस विवाद में सीओ ने कहा कि सोमवार को सीओ व थानाध्यक्ष विवादित स्थल पर जायेंगे. महावर से सुशीला देवी, महावर से ही द्वारिक राम, वार्ड संख्या 19 से पुष्पा देवी, बल्हमा टोला नवादा गांव से महेश भगत, इमामगंज से रामप्रवेश सिंह, हिच्छन बिगहा से अनुराधा देवी, महमदपुर से चंद्रजीत जमीन विवाद लेकर पहुंचे थे, जिस पर संज्ञान लिया गया. जागा बिगहा के रामप्रकाश महतो व अन्य के नाली विवाद पर द्वितीय पक्ष को समाधान के लिए 15 दिन का समय दिया गया. सिंदुआर के जवाहर ठाकुर शिकायत लेकर पहुंचे की उन्हें बासगीत परचा मिला हुआ है और विपक्षी कब्जा नहीं करने दे रहे हैं. इस पर सीओ ने कहा कि नापी करा कर कब्जा दिलाया जायेगा. अंगराही के दयानंद प्रसाद बनाम महेंद्र प्रसाद के विवाद में सूचक को सक्षम न्यायालय में अपील करने के लिए कहा गया. मौके पर अंचल निरीक्षक रामजी सिंह, सब इंस्पेक्टर एसके यादव भी मौजूद थे.
Advertisement
एक जमीन के रसीद कट रहे दो नाम से
एक जमीन के रसीद कट रहे दो नाम सेमामला पहुंचा जनता दरबार, सीओ ने कहा- जांच होगी फोटो नंबर-23,परिचय-जनता दरबार में समस्या सुनते सीओ विनोद सिंह और अवर निरीक्षक सहुद अख्तरदाउदनगर. जिस जमीनों को लेर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, उनमें कई ऐसे भी मामले हैं जिसमें एक ही जमीन की रसीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement