एक ही बालिका इंटर विद्यालय होने से छात्राओं को परेशानी फोटो नंबर-14,परिचय-बालिका इंटर विद्यालय दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय में एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय होने के कारण छात्राओं की उच्च शिक्षा प्रभावित हो रही है. दाउदनगर शहर स्थिति बालिका इंटर विद्यालय की स्थापना एक जनवरी 1963 व स्वीकृति एक जनवरी 1965 को मिली थी. इसी एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय के भरोसे दाउदनगर शहर के अलावे अंछा, चौरम, शमशेरनगर, ठाकुर बिगहा, जिनोरिया, तरार समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं पढ़ाई करने आती है. शहर में बढती आबादी व छात्राओं के बीच शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखते हुए यहां एक और बालिकाओं के लिए विशेष तौर पर विधालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है. लोगों का कहना है कि एक अतिरिक्त बालिका इंटर विद्यालय की स्थापना होने पर छात्राओं को सुविधा होगी. एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय में सभी छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता और उन्हें दूसरे विधालयों का सहारा लेना पडता है. इसमें उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. साथ ही निकटवर्ती व सुदूरवर्ती गांवों की छात्राओं को भी सुविधा होगी.
Advertisement
एक ही बालिका इंटर वद्यिालय होने से छात्राओं को परेशानी
एक ही बालिका इंटर विद्यालय होने से छात्राओं को परेशानी फोटो नंबर-14,परिचय-बालिका इंटर विद्यालय दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय में एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय होने के कारण छात्राओं की उच्च शिक्षा प्रभावित हो रही है. दाउदनगर शहर स्थिति बालिका इंटर विद्यालय की स्थापना एक जनवरी 1963 व स्वीकृति एक जनवरी 1965 को मिली थी. इसी एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement