18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ रुपये से हुआ सड़क व नाली का निर्माण : पार्षद

सड़कों पर लगायी गयीं एलइडी व सीएफएल लाइटें पेयजल के लिए लगाये गये आठ चापाकल औरंगाबाद,(सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र का वार्ड 20 में हर वर्ग के लोग रहते हैं. यह वार्ड नावाडीह मुहल्ला के नाम से जाना जाता है. इस वार्ड में रिहायशी लोगों के साथ-साथ मलिन बस्ती में निवास करने वाले लोग भी […]

सड़कों पर लगायी गयीं एलइडी व सीएफएल लाइटें
पेयजल के लिए लगाये गये आठ चापाकल
औरंगाबाद,(सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र का वार्ड 20 में हर वर्ग के लोग रहते हैं. यह वार्ड नावाडीह मुहल्ला के नाम से जाना जाता है. इस वार्ड में रिहायशी लोगों के साथ-साथ मलिन बस्ती में निवास करने वाले लोग भी रहते हैं.
यहां उपलब्ध सुविधाओं को देख ऐसा महसूस हुआ कि वार्ड के हर तबके के लिए ध्यान रखा गया है. पार्षद ने बताया कि एक करोड़ रुपये से सड़क व नाली का निर्माण कराया गया है़ पेयजल के लिए आठ चापाकल लगाये गये हैं़ अंधेरे को दूर करने के एलइडी व सीएफएल लाइटें लगायी गयी हैं़ वार्ड 20 में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी रहते है. इनकी शिकायत थी कि वार्ड पार्षद एक तरफ लोगों पर ध्यान देते है.
जबकि, अन्य लोगों का कहना है कि इस वार्ड में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाता है. दो तरह की बातों से स्पष्ट होता है कि कुछ लोग में संतोष व्याप्त है. वार्ड की मुख्य समस्या में रास्ते का अतिक्रमण व डैमेज नाली शामिल है. यहां के लोग भी नाला का निर्माण नहीं होने से अपनी असुविधा जाहिर करते है. वहीं, वार्ड के कई नयी जगहों पर रास्ता नहीं है. वार्ड में सफाई भी करायी जाती है. लेकिन, नगर पर्षद के सफाईकर्मी लापरवाही बरतते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें