एक करोड़ रुपये से हुआ सड़क व नाली का निर्माणफ्लैग- वार्ड 20 में हर तबके के लोगों का ध्यान में रख कर किया गया विकाससड़कों पर लगायी गयीं एलइडी व सीएफएल लाइटें पेयजल के लिए लगाये गये आठ चापाकल फोटो नंबर-3,4, परिचय-वार्ड की क्षतिग्रस्त नाली, वार्ड में कूडेदान के अभाव में फेका गया कचराऔरंगाबाद,(सदर)नगर पर्षद क्षेत्र का वार्ड 20 में हर वर्ग के लोग रहते हैं. यह वार्ड नावाडीह मुहल्ला के नाम से जाना जाता है. इस वार्ड में रिहायशी लोगों के साथ-साथ मलिन बस्ती में निवास करने वाले लोग भी रहते हैं. यहां उपलब्ध सुविधाओं को देख ऐसा महसूस हुआ कि वार्ड के हर तबके के लिए ध्यान रखा गया है. पेयजल के लिए आठ लगे चापाकल और अंधेरे को दूर करने के लिए लगीं एलइडी व सीएफएल लाइटें ये बता रहीं थीं कि वार्ड में हर तरह की सुविधा पर वार्ड पार्षद का ध्यान है. वार्ड 20 में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी रहते है. इनकी शिकायत थी कि वार्ड पार्षद एक तरफ लोगों पर ध्यान देते है. जबकि, अन्य लोगों का कहना है कि इस वार्ड में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाता है. दो तरह की बातों से स्पष्ट होता है कि कुछ लोग में संतोष व्याप्त है. वार्ड की मुख्य समस्या में रास्ते का अतिक्रमण व डैमेज नाली शामिल है. यहां के लोग भी नाला का निर्माण नहीं होने से अपनी असुविधा जाहिर करते है. वहीं, वार्ड के कई नयी जगहों पर रास्ता नहीं है. वार्ड में सफाई भी करायी जाती है. लेकिन, नगर पर्षद के सफाईकर्मी लापरवाही बरतते है. किसी भी समस्या पर तुरंत होती है पहल वार्ड में हर लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. लोगों की समस्या पर तुरंत पहल होती है. वार्ड पार्षद ने पेयजल की समस्या को दूर कर दी है. बेचू राम, नावाडीह मुख्य सड़कों का पक्कीकरण किया जा चुका है. क्षितग्रस्त नाली भी बन जाती तो अच्छा होता. वार्ड पार्षद को वार्ड के विकास के प्रति हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है. अखिलेश प्रसाद, नावाडीह खाद्य सुरक्षा व बीपीएल जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड के लोगों को मिल रहा है. वार्ड में एक-दो और चापाकल लगा दिये जाते तो अच्छा था. दिनेश प्रसाद, नावाडीह टूटा हुआ नाला वार्ड की सुंदरता बिगाड़ रहा है. जब योजना स्वीकृत है तो नाला का निर्माण क्यों नहीं कराया जा रहा. इसके बन जाने से मुहल्ले के सारी नालियों की स्थित सुधर जाती. संतोष यादव,वार्ड वासीवार्ड पार्षदों की स्थिति विकास को लेकर कहीं अच्छी नहीं है. वे वार्ड पर ध्यान नहीं देते. गर ध्यान देते तो नाला निर्माण कब का हो गया होता. मो मिस्टर, नावाडीह नगर पर्षद द्वारा तय रास्ता छोड़ने का नियम का पालन नहीं किया जाता. वार्ड पार्षद भी इस पर ध्यान नहीं देते. इस बात से लोगों में नाराजगी है. मो इरशाद आलमकूड़ा-कचरा फेंकने की समुचित जगह नहीं है. जहां-तहां कूड़ा फेंका जाता है. वार्ड में कूड़ेदान की आवश्यकता है. मो कफिल, व्यवसायीवार्ड की कई सड़कें नहीं बनायी गयी है. नाली को भी नहीं बनायी गयी है. वार्ड में नाला निर्माण जरूरी है. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी सभी को नहीं मिल पाया है.शाहजाहां खातूनवार्ड का किया जा रहा विकास वार्ड के विकास के लिए हर स्तर पर कोशिश की जा रही है. वार्ड 20 में शहरी विकास योजना एवं नगर विकास योजना से लगभग एक करोड़ की राशि से नाली एवं पीसीसी का निर्माण कराया गया है. वार्ड में नाला निर्माण के लिए शहरी विकास योजना से स्वीकृति मिल गयी है. बस उसका टेंडर होना रह गया है. जल्द ही नाला का निर्माण कराया जायेगा. वार्ड में कुछ नये घर बने हैं जहां सड़क व नाली नहीं बनायी गयी है. भविष्य में इसे भी बनाया जायेगा. वार्ड के सभी गलियों में रोशनी के लिए पर्याप्त लाइटें लगायी गयी हैं. वार्ड के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं.सुनील कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
BREAKING NEWS
Advertisement
एक करोड़ रुपये से हुआ सड़क व नाली का नर्मिाण
एक करोड़ रुपये से हुआ सड़क व नाली का निर्माणफ्लैग- वार्ड 20 में हर तबके के लोगों का ध्यान में रख कर किया गया विकाससड़कों पर लगायी गयीं एलइडी व सीएफएल लाइटें पेयजल के लिए लगाये गये आठ चापाकल फोटो नंबर-3,4, परिचय-वार्ड की क्षतिग्रस्त नाली, वार्ड में कूडेदान के अभाव में फेका गया कचराऔरंगाबाद,(सदर)नगर पर्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement