नगर पर्षद के वार्ड 19 में लाखों रुपये सड़क व नाली निर्माण में हुए खर्च पर, गंदा पानी सड़क पर बह रहा (फोटो नंबर-101)कैप्शन- सड़क पर बहता नाली का पानी औरंगाबाद (सदर)शहर के विकास में नगर पर्षद की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है. हर तरफ से शहर चकाचक दिखे और वार्डों का विकास हो, ये नगर पर्षद के कार्य से संभव हो सकता है. गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या 19 का जायजा लिया गया. वार्ड की सड़कें पक्की थी और बहुत सी नालियां बनी हुई थी. कुछ जगहों पर नाली व पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा था. पर, वार्ड में सड़क व नालियों के बनने के बाद भी नाली का पानी सड़क पर बहना लोगों का खल रहा है. नाली का पानी सड़क पर बहने का नजारा कई जगहों पर देखा गया. वार्ड के लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल का जूनियर ब्रांच के पास देखा गया कि एक बड़ा सा गड्ढा नाली के लिए खोदा हुआ था और सड़क पर गंदे नाली का पानी बह रहा था. पास में ही एक मंदिर भी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर नाली का पानी बहने की समस्या नयी नहीं है. ये कई साल से सड़क पर ही बहता चला आ रहा है. वार्ड में कचरों के निष्पादन की व्यवस्था में भी थोड़ी कमी दिखी. हालांकि वार्ड पार्षद वार्ड के विकास को लेकर उत्सुक हैं, पर सफाई व स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाना बेहद अफसोस की बात है.————————- वार्ड में कूड़ेदान जरूरी वार्ड में कई वर्षों तक कोई कार्य नहीं हुए थे, पर 2012 के बाद सड़क व नाली को सही करने का प्रयास किया गया. पर अब भी वार्ड की हालत बहुत नहीं सुधरी है. घर के सामने नाली का पानी सड़क पर बहता है. नगर पर्षद की व्यवस्था देख कर अफसोस होता है.गोपाल कृष्ण, आदर्श नगर कॉलनीशहरी विकास से बन रहे वार्ड में सड़क पर ध्यान देने की जरूरत है. वार्ड के कई सड़कें बनी जिससे लोग संतुष्ट हैं, लेकिन जिन सड़कों का फिलहाल निर्माण किया जा रह है उसका सही तरीके से निर्माण किया जाये.सुनील कुमार, चित्रगुप्त नगरसडक पर बहता नाली का पानी वार्ड की प्रमुख समस्या है. इसे अब तक दूर नहीं किया गया है. लोग नाली का पानी लांघ कर बाजार जाते हैं. नगर पर्षद इस समस्या को दूर करने में असफल दिख रही है.कौशलेंद्र कुमार सिंह, अहरीवार्ड में कूड़ेदान की व्यवस्था करायी जाये, साथ ही नालियों को भी दुरुस्त किया जाये. वार्ड में अच्छी सडक,अच्छी नाली बन तो गयी है, पर जो गंदा पानी सड़क पर बहता है उसका उपाय क्यों नहीं ढूढ़ा जा रहा है.धर्मेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण नगर—————–वार्ड में तीन सड़कों का हो रहा निर्माणवार्ड संख्या 19 के पार्षद कमला देवी है. इनके प्रतिनिधि दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ड के विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं. वार्ड में शहरी विकास योजना के 33 लाख रुपये से देवी मंदिर से अवध प्रसाद के घर तक नाली व पीसीसी सडक का निर्माण कराया गया. लालदेव कम्पलेक्स से अमरेंद्र सिंह के घर तक इसी योजना से 19 लाख रुपये से सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है. शहरी विकास से वार्ड में 22 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नगर पर्षद से मिले सात लाख रुपये से एलबीपीएस स्कूल से सीधे शंभु लाल के घर तक पीसीसी सड़क व नाली बनाया गया. गंगा सदन से अखिलेश सिंह के घर तक पांच लाख रुपये से पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया गया. बर्फ फैक्टरी अनिल शर्मा के घर से लॉकेश शर्मा के घर होते हुए मेन रोड तक नाली व पीसीसी का निर्माण साढे आठ लाख की लागत से कराया गया. फिलहाल वार्ड में तीन सड़कों का निर्माण भी चल रहा है. जो लगभग 10 लाख रुपये की पूरी होगी. इसके अलावे विधायक निधि से भी आदर्श कॉलनी में भी नाली व पथ निर्माण कराया जाना है. साथ ही वार्ड की सुंदरता व रोशनी के लिए लगभग 40 लाइट लगाये गये. वार्ड वासियों को नगर पर्षद के तमाम योजना का भी लाभ दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नगर पर्षद के वार्ड 19 में लाखों रुपये सड़क व नाली नर्मिाण में हुए खर्च
नगर पर्षद के वार्ड 19 में लाखों रुपये सड़क व नाली निर्माण में हुए खर्च पर, गंदा पानी सड़क पर बह रहा (फोटो नंबर-101)कैप्शन- सड़क पर बहता नाली का पानी औरंगाबाद (सदर)शहर के विकास में नगर पर्षद की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है. हर तरफ से शहर चकाचक दिखे और वार्डों का विकास हो, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement