औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के होटल सरस्वती इन में देश की प्रतिष्ठित कंपनी ल्यूमिनस इलेक्ट्रिकल्स ने शुक्रवार की देर शाम डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया. कंपनी के रिजनल मैनेजर श्रीदीप बनर्जी, बिहार-झारखंड के हेड अंकुर दलेला, बिजनेस पार्टनर गुंजन पानसारी, मृत्युंजय कुमार व प्रवीण कुमार उपस्थित थे. समारोह में औरंगाबाद के अलावा अन्य जिलों के भी डिस्ट्रीब्यूटर व ग्राहक शामिल हुए. समारोह की शुरुआत संगीत की प्रस्तुति से की गयी.
गायक संजीव कुमार ने लोगों का मन अपने संगीत के माध्यम से मोहा. ‘दिल क्या करे जब किसी से किसी को ..और लायी बिना गयी, तन्हाई बिना गयी.. ‘ संगीत को लोगों ने काफी पसंद किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे मनमीत सिंह अलबेला ने भी डीलरों को काफी हंसाया. कंपनी के रीजनल मैनेजर श्रीदीप बनर्जी ने कहा कि कंपनी का उत्पाद लोगों के घर में पहले जगह बनाता है, फिर उनके दिल में. आज कंपनी में एक लाख 30 हजार लोग 10 देशों में काम कर रहे हैं.
एक लाख, 54 हजार 597 रुपये का टर्न ओवर है. कंपनी के पास 40 हजार डीलरों व 14 हजार डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क. है. डीलरों को उत्पाद पर भरोसा करने की बात कही गयी. कार्यक्रम में एसओ प्रवीण कुमार, एसइ राजेश कुमार, धर्मेद्र कुमार उर्फ मुखिया, राजू कुमार सिंह, टिपू गुप्ता, संतोष कुमार मौजूद थे.