23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमणकारियों पर सख्त हुई पुलिस

अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुई पुलिस सड़क पर दुकान सजाने पर दो लाख रुपये तक देना होगा जुर्माना फोटो नंबर-19,परिचय-सड़क पर खड़ी वाहनऔरंगाबाद कार्यालयशहर में अतिक्रमण व जाम की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. अब समझाने-बुझाने का दौर समाप्त हो चुका है. अतिक्रमणकारी चाहे स्थायी हो या […]

अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुई पुलिस सड़क पर दुकान सजाने पर दो लाख रुपये तक देना होगा जुर्माना फोटो नंबर-19,परिचय-सड़क पर खड़ी वाहनऔरंगाबाद कार्यालयशहर में अतिक्रमण व जाम की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. अब समझाने-बुझाने का दौर समाप्त हो चुका है. अतिक्रमणकारी चाहे स्थायी हो या अस्थायी कार्रवाई के घेरे में सभी आयेंगे और इन पर 107 के तहत बाउंड के अलावे प्राथमिकी और दो लाख रुपये तक जुर्माना करने की योजना पुलिस-प्रशासन ने बनायी है. इसे अब लागू करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस संबंध में ‘प्रभात खबर’ से एसपी बाबू राम ने सीधी बात कर जानकारी दी, कहा कि औरंगाबाद शहर में अतिक्रमण की समस्या को समाप्त कराने के लिए सात पुलिस पदाधिकारियों को रोटेशन कर ड्यूटी पर लगाया गया है और इनकी ड्यूटी अस्थायी नहीं ,बल्कि स्थायी रूप रहेगी. एसपी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस की एक बड़ी एनर्जी इस समस्या को समाप्त कराने में लगी हुई है. हमारे पदाधिकारी और पुलिस के जवान ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं. अभी तक पुलिस लोगों को समझाने व बुझाने का काम कर रही थी, लेकिन अब कार्रवाई होगी. एसपी ने बेहिचक कहा कि अतिक्रमणकारी छोटा हो या बड़ा उनके ऊपर कार्रवाई होगी. कार्रवाई के क्रम में 107 के तहत इनको बाउंड डाउन कराया जायेगा. इसके बाद इन पर एफआइआर दर्ज की जायेगी और दो लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जायेगा. दानी बिगहा में ही होगा टैक्सी स्टैंड एसपी ने स्पष्ट कहा कि रमेश चौक या शहर के किसी अन्य जगहों पर अब चारपहिया वाहन को लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जो भी व्यवसाय करने के उद्देश्य से वाहन लगाये जा रहे हैं उन्हें अब दानी बिगहा बस स्टैंड में ही लगवाया जायेगा. टैक्सी स्टैंड दानी बिगहा रहेगा इसके अतिरिक्त कहीं भी कोई स्टैंड मान्य नहीं होगा. बल्कि आदेश का अनदेखी करनेवालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.आॅटो स्टैंड भी होंगे चिह्नित : एसपी ने शहर में चलनेवाले आॅटो का भी स्टैंड चिह्नित करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि अब शहर में जहां-तहां आॅटो नहीं रुकेंगे, बल्कि ये चिह्नित स्टैंड पर ही खड़े होंगे. स्टैंड चिह्नित किये जाने के बाद यदि आॅटो चालक अपने मरजी से वाहन को खड़ा करेंगे, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.बाइपास ओवरब्रिज के समीप नहीं खड़े होंगे वाहन : बाइपास ओवरब्रिज के समीप अब यात्री बस या कोई वाहन या पैसेंजर को बैठाने के लिए खड़ा नहीं होंगे. बस स्टैंड से खुलेंगे. एसपी ने बताया कि यहां पर अक्सर चालक बस को खड़ा कर पैसेंजर बैठाते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. शहर होगा अतिक्रमण मुक्त, तभी दिखेगा सुंदरएसपी बाबू राम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करा कर इसका स्वरूप को सुंदर बनाने का संकल्प लेकर जिस जज्बे व जोश के साथ इस पर काम शुरू किया है. इसका प्रभाव अभी से ही देखने को मिलने लगा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक सप्ताह पहले इसी शहर में लोग जाम की समस्या से कराहते रहते थे. शहर की रफ्तार रूक जाती थी, शहर के लोग बाइपास से आते-जाते थे, पूरे शहर में कहीं पुलिस नहीं दिखती थी, अब सब कुछ बदल गया है. जाम की समस्या दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. लोग आराम से दोपहिया व चारपहिया वाहन से शहर में चल रहे है. ऑफिस, दफ्तर, प्रतिष्ठान जानेवाले की समय बरबाद नहीं हो रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में जिधर भी नजर पहुंच रही है, उधर सिर पर लाल टोपी व हाथों में डंडे लिए पुलिसवाले दिख रहे हैं. इस संबंध में एसपी बाबू राम का कहना है कि इस शहर में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है. इसी के कारण यह शहर विकास नहीं कर रहा था और शहर की खूबसूरती अतिक्रमण की ढेर में प्रवाहित हो गयी थी. अब यह शहर अतिक्रमण मुक्त होगा और सुंदर भी दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें