सर्दी-खांसी के सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज शिविर में 1200 मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच फोटो नंबर-2,परिचय-मरीजों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकनवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत नवीनगर स्थित नयी मारवाड़ी धर्मशाला में नारायण मेडिकल काॅलेज अस्पताल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. मेडिकल काॅलेज के प्रबंध निदेशक विक्रम नारायण सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग 1200 मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गयीं. शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विभाग, न्यूरो विभाग, हृदय रोग, मूत्र रोग आदि विभाग के कई चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का इलाज किया. विक्रम नारायण सिंह ने कहा कि आम तौर पर ऐसे शहरों में विभिन्न रोगों के चिकित्सक उपलब्ध नहीं होते हैं, जिसके कारण मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही कई ऐसे मरीज होते हैं, जो महंगा इलाज होने के कारण जान से भी हाथ गंवा बैठते हैं. अपनी घातक बीमारी का इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पाते हैं. इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर संस्था द्वारा शहर में नि:शुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि गरीब से गरीब मरीजों को भी लाभ मिल सके. शिविर में चिकित्सक अभिषेक कुमार, डाॅ जयंत कुमार, डाॅ नम्रता प्रिया, डाॅ आशीष शर्मा समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे. चिकित्सकों बताया कि अधिकतर मरीज दर्द व सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे थे. शिविर में भूपेंद्र नारायण सिंह, रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर्दी-खांसी के सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज
सर्दी-खांसी के सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज शिविर में 1200 मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच फोटो नंबर-2,परिचय-मरीजों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सकनवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत नवीनगर स्थित नयी मारवाड़ी धर्मशाला में नारायण मेडिकल काॅलेज अस्पताल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. मेडिकल काॅलेज के प्रबंध निदेशक विक्रम नारायण सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement