15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के वार्ड 15 में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद

नगर पर्षद के वार्ड 15 में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद गलियों न नालियों की नहीं होती सफाई (फोटो नंबर-9,10 बाकी नाम से चार फोटो) कैप्शन-कुरैशी मुहल्ला जाने वाली सड़क पर बजबजाती नाली, शाहगंज में सफाई के अभाव में प्लास्टिक से भरा नाली, वीरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, रूमाना खातून, शाहनाज परवीण औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के […]

नगर पर्षद के वार्ड 15 में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद गलियों न नालियों की नहीं होती सफाई (फोटो नंबर-9,10 बाकी नाम से चार फोटो) कैप्शन-कुरैशी मुहल्ला जाने वाली सड़क पर बजबजाती नाली, शाहगंज में सफाई के अभाव में प्लास्टिक से भरा नाली, वीरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, रूमाना खातून, शाहनाज परवीण औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड संख्या 15 की स्थिति काफी बदतर है. न तो यहां गली न ही नालियों की सफाई होती है. पुरानी नालियां जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है, बजबजाते रहती है. उनमें प्लास्टिक का कचरा भरा रहता है. सड़कों पर कूड़े लगे रहते हैं. देखा जाये तो वार्ड में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद है. बारिश होने पर ये वार्ड पूरी तरीके से नालियों की पानी से डूबा रहता है. इससे लोगों का आने-जाने में भी इस रास्ते से मुनासिब नहीं हो पाता. वैसे अन्य दिनों की बात करें तो गंदगी के कारण इस रास्ते से लोग गुजरना नहीं चाहते हैं. यहां लोग पेयजल, गंंदगी, नाली, रोशनी, राशन व अन्य जरूरी सेवाओं की समस्याओं से ग्रसित हैं. लोगों के पास वार्ड का विकास न होने से शिकायतों का अंबार है. जब वार्ड 15 का मुआयना किया गया तो सचमुच हर तरफ गंदगी कायम था. ऐसा लग रहा था जैसे कि वार्ड कूड़े व कचरे पर ही बसा हो. कई जगहों पर तो नालियों से निकल रहे दुर्गंध से घरों के दरवाजे बंद मिले. ऐसे घरों को खटखटा कर जब वार्ड की स्थिति उनसे पूछी तो बहुत सी स्पष्ट बातें सामने आयी. लोगों में मुहल्ले की साफ-सफाई पर नाराजगी थी. तो कुछ लोग वार्ड में नाली सफाई व राशन कार्ड को लेकर भड़के हुए थे. कुल मिला कर वार्ड की दशा अच्छी नहीं थी. लोगों में विकास को लेकर रोष देखा गया. वार्ड 15 में शहर का पठान टोली मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला का कुछ भाग व शाहगंज गली व टिकरी रोड आता है. यह वार्ड लगभग 11 हजार आबादी वाला है, जहां 2700 मतदाता हैं.————————-कभी भी वार्ड में सफाई नहीं होतीवार्ड के लोगों को चेहरा पहचान कर उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है. बहुत से लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है. मुहल्ला गंदगी से भरा रहता है, सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. वीरेंद्र कुमार, शाहगंज मुहल्लावार्ड में रोशनी का अभाव है, हालांकि बहुत से लाइट लगे हैं पर वे रोशनी की जरूरत को पूरा नहीं कर रहे. वार्ड पार्षद सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिखते, मुझे लगता है कि नगर पर्षद का सबसे गंदा वार्ड 15 है. मनोज कुमार मुहल्लावासी वार्ड पार्षद द्वारा बड़े घर के लोगों को राशन-केरोसिन का लाभ दिया जाता है. गरीब जो रिक्शा व ठेला चलानेवाले हैं, उन लोगों को राशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है. आखिर कब तक बाजार से खरीदे राशन.रूमाना खातून, मुहल्लावासीवार्ड में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. नालियां टूटी है. पर्व-त्योहार पर भी नालियों की सफाई नहीं होती. जगह-जगह कूड़े पसरा रहता है. कभी भी वार्ड में सफाई नहीं होती, वार्ड पार्षद तो मुहल्लावासियों की समस्या को देखने तक नहीं आते. शाहनाज परवीण, मुहल्लावासी————————-जल्द ही बदलेगी वार्ड की सूरत नगर पर्षद के वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद हुसने आरा खातून के प्रतिनिधि सिकंदर हयात वार्ड की हकीकत पर बोलते हैं कि हमारे स्तर से वार्ड के विकास के लिए बहुत प्रयास किया गया और अब भी किया जा रहा है. वार्ड में पठान टोली मुहल्ले में टिकरी रोड से पठान टोली मसजिद होते हुए शहीम खां के घर तक छह लाख रुपये से नाली व नाली का ढक्कन व पीसीसी का निर्माण कराया गया. पठान टोली मुहल्ले व शाहगंज मुहल्ले में आठ लाख रुपये से नाली का निर्माण कराया गया. नेजामिया होटल से जसीम अंसारी के घर तक पांच लाख रुपये की लागत से नाली व नाली का ढक्कन बनाया गया. कुरैशी मुहल्ला में भी नाली, पीसीसी व नाली का ढक्कन का कार्य पांच लाख रुपये से कराया गया. कुरैशी मुहल्ले में सरकारी चापाकल से लेकर विमलेश कुरैशी के घर तक नाली व नाली का ढक्कर दो लाख रुपये से कराया गया. चार चापाकल लगाये गये. कबीर अंत्येष्टि का लाभ लगभग 15 परिवारों को दिया गया. 168 लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया गया. 30 महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ दिलवाया गया. 10 लोगों को नि:शक्ता पेंशन उपलब्ध कराया गया. वार्ड में 25 सीएफएल ,15 एलइडी व तीन सोलर लाइट लगाये गये. वार्ड के 300 परिवारों को बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड दिलाया गया. बीपीएल परिवारों के लिए 14 शौचालय बनवाये गये. सिकंदर हयात कहते हैं कि साफ-सफाई का मसला तो है पर उसे दूर किया जायेगा. इसके अलावे जो सबसे गंभीर समस्या पेयजल की है उसके लिए नगर पर्षद से वार्ड में एक जलमीनार बनाने की योजना बन रही है. वार्ड 15 के मुख्य सड़क व नाली के निर्माण के लिए भी कोशिश की जा रही है, जल्द ही वार्ड की सूरत बदलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें