सब्जी मंडी बना अपराधियों का अड्डा अपराधी शराब के लिए या शराब पीकर मचा रहे उत्पात नगर थाने के पास सब्जी मंडी में शाम होते ही महिलाएं जाने का साहस नहीं करती औरंगाबाद कार्यालयविधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध पर नियंत्रण करने की अपनी दृढ़ इच्छा व्यक्त करते हुए प्रशासनिक तंत्र को अपराध पर नियंत्रण करने का फरमान जारी किया था. कुछ ही दिन बाद शराब बंदी की घोषणा का ऐतिहासिक निर्णय भी सीएम द्वारा लिया गया. इन घोषणाओं से आम लोग सरकार के प्रति उम्मीद भरी निगाहों से देखा रहे है, लेकिन औरंगाबाद शहर में अभी भी अपराधियों पर लगाम नहीं कसा जा सका. खासकर शराब के कारण इस शहर में हर रोज विवाद, मारपीट जैसी घटनाएं घट रही है. शुक्रवार की रात नगर थाना के समीप सब्जी मंडी में शराब को लेकर शराब की दुकान पर जम कर मार पीट हुई. आधे घंटे तक अपराधी तांडव मचाते रहे और 100 गज की दूरी पर नगर थाना रहते, पुलिस तब पहुंची जब शहर के दुकानदार शटर बंद कर भाग चुके थे. इस घटना में पुलिस ने खानापूर्ति के लिए कुछ अपराधियों को धर पकड़ किया, लेकिन उन्हें सुबह होते ही अभयदान देकर छोड़ दिया गया. शनिवार को रमेश व सदर अस्पताल के बीच भी मारपीट की घटना घटी, इसमें तीन लोग पकड़े गये, जिन्हें भी पुलिस ने वाकओवर देकर कानून के बंधन से मुक्त कर दिया. इन दोनों घटनाओं के एक दिन पहले गुरुवार की रात भी रमेश चौक पर शराब को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें दो अपराधी पकड़े गये थे. इनके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ था. इसके कारण पुलिस को जेल भेजने जैसी मुसीबत का सामना करना पड़ा था, अन्यथा इन्हें भी अभ्यदान देकर मुक्त कर दिया जाता. जहां तक नगर थाने के समीप सब्जी मंडी की बात है तो यहां अपराधियों का अड्डा बन चुका है. अक्सर यहां शराब को लेकर मारपीट की घटना घटती है और पुलिस कान में तेल डाल कर सोयी रहती है. कान में तेल डालने की बात कहना इस मायने में कोई गलत नहीं होगा, क्योंकि नगर थाना के गेट के सामने ही सब्जी मंडी है. यहां दो अंगरेजी व एक देशी शराब की दुकान है और यहां शायद ही कोई दिन ऐसा व्यतीत होगा जिस दिन अपराधी शराब के लिए या शराब पीकर उत्पात नहीं मचा रहे हैं. स्थिति यहां की यह बन गयी है कि अपराधियों व शराबियों के भय से आम लोग भयभीत हैं. खासकर महिलाएं शाम होने के उपरांत इस मंडी में आने का साहस नहीं कर पाती. इस संबंध में एसडीपीओ पीएन साहू से जब पूछा गया कि आये दिन शहर में शराब को लेकर या फिर अपराधी प्रवृित के लोग अक्सर मारपीट की घटना का अंजाम दे रहे हैं और इससे शहर का माहौल प्रदूषित हो रहा है, तो एसडीपीओ ने कहा कि नगर थाने के समीप सब्जी मंडी की घटना से मैं अवगत हूं. इस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. अपराधियों पर लगाम लगाने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सब्जी मंडी बना अपराधियों का अड्डा
सब्जी मंडी बना अपराधियों का अड्डा अपराधी शराब के लिए या शराब पीकर मचा रहे उत्पात नगर थाने के पास सब्जी मंडी में शाम होते ही महिलाएं जाने का साहस नहीं करती औरंगाबाद कार्यालयविधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध पर नियंत्रण करने की अपनी दृढ़ इच्छा व्यक्त करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement