पूर्ण शराब बंदी की घोषणा को लोगों ने सराहा औरंगाबाद कार्यालयविधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जब शराब बंदी करने का एजेंडा शामिल किया गया था, तो सरकार बनने के बाद लोगों की निगाहें मद्यपान दिवस पर टिकी हुई थी. लोगों के उम्मीद के अनुसार मुख्यमंत्री ने जैसे ही एक अप्रैल से राज्य में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की गयी. इसका हर तरफ सराहना किया जाने लगा. नशा मुक्ति आंदोलन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व नैतिक जागरण संस्थान के सचिव जगन्नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 10 साल के शासनकाल में जितने भी जनहित के लिए कार्य किये होंगे, उसमें यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय व कार्य है. यह निर्णय जनहित के लिए ही नहीं कल्याणकारी होगा, बल्कि इस राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य संभल जायेगा. समाजसेवी राजेश्वर सिंह, पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि समय की यह मांग थी कि इस राज्य में नशा सेवन पर नियंत्रण किया जाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी लगाने की घोषणा कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. साहित्य कुंज के अध्यक्ष देववंस सिंह, जिला पार्षद मनोरमा पासवान, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश नारायण सिंह ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा की सराहना की है.
Advertisement
पूर्ण शराब बंदी की घोषणा को लोगों ने सराहा
पूर्ण शराब बंदी की घोषणा को लोगों ने सराहा औरंगाबाद कार्यालयविधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जब शराब बंदी करने का एजेंडा शामिल किया गया था, तो सरकार बनने के बाद लोगों की निगाहें मद्यपान दिवस पर टिकी हुई थी. लोगों के उम्मीद के अनुसार मुख्यमंत्री ने जैसे ही एक अप्रैल से राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement