जिले में जीवन ज्योति बीमा योजना के पहले लाभुक बने रामप्रवेश दाउदनगर के संसा गांव की सुदामा देवी ने 20 जून 2014 को करायी थी बीमा 23 जून 2014 को हृदय गति रूकने से हो गयी थी मौतडीएम ने आश्रित को दिया दो लाख रुपये का चेक(फोटो नंबर-8)कैप्शन- आश्रित को चेक देते डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (नगर)प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दाउदनगर प्रखंड के संसा गांव के रामप्रवेश साव को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने गुरुवार को सभाकक्ष में दो लाख रुपये का चेक दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि रामप्रवेश साव की पत्नी सुदामा देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का खाता 20 जून 2014 को पंजाब नेशनल बैंक दाउदनगर में खोला गया था. हालांकि, 23 जून 2014 को हृदय गति रूक जाने के कारण सुदामा देवी की मौत हो गयी थी. इसकी सूचना बैंक के अधिकारी को दी गयी. इसके बाद इस बीमा के तहत मृतका के आश्रित को दो लाख का चेक दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन व्यक्तियों का बैंक में बचत खाता है और उनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो,तो वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 330 रुपये वार्षिक खर्च पर ले सकते हैं. इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ भी 18 से 70 वर्ष के व्यक्ति को 12 रुपये वार्षिक खर्च पर मिल सकता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ किसी प्रकार की मृत्यु होने के बाद आश्रित को दिया जाता है. किसी तरह दुर्घटना में मौत हो जाने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ आश्रित को दो लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है. जिला अग्रणी प्रबंधक रमेंद्र नारायण ओम ने कहा कि जिला में पहले लाभुक को बीमा के रुपये दिये गये. जो लोग अब तक बीमा नहीं कराये हैं वे बैंकों में जाकर अवश्य करा लें. इस मौके पर दाउदनगर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक प्रियरंजन कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में जीवन ज्योति बीमा योजना के पहले लाभुक बने रामप्रवेश
जिले में जीवन ज्योति बीमा योजना के पहले लाभुक बने रामप्रवेश दाउदनगर के संसा गांव की सुदामा देवी ने 20 जून 2014 को करायी थी बीमा 23 जून 2014 को हृदय गति रूकने से हो गयी थी मौतडीएम ने आश्रित को दिया दो लाख रुपये का चेक(फोटो नंबर-8)कैप्शन- आश्रित को चेक देते डीएम कंवल तनुज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement