हजारों श्रद्धालु ने पूजा-अर्चना कर किया दीपदान (फोटो नंबर-4) परिचय -पुनपुन नदी के मदार संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु हसपुरा (औरंगाबाद)कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भृगुरारि स्थित पुनपुन नदी के मदार संगम पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगायी और पूजा-अर्चना के साथ मदार में बहती तेज धार में दीप दान किया. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने भृगुरारि स्थान की महत्ता पर बताया कि पौराणिक ग्रंथों में वर्णन है कि पुनपुन मदार नदियों का संगम भृगुरारि में ब्रम्हा के मानस पुत्र भृगु ऋषि का आश्रम था. भृगु ऋषि के आश्रम का प्रमाण भी आज है. एक बड़ी गुफा तथा गुफा के ऊपर नकटी भवानी की मंदिर है. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मदार के संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना करने से सभी पाप धूल जाते हैं. इसी दिन शंकर भगवान ने त्रिपुरासुर बलवान असुर को वध किया था. भृगुरारि में प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के पूर्णिमा के दिन मदार में संगम में स्थान करना और बहती तेज धार में दीप दान करने का धार्मिक दृष्टिकोण से खास महत्व माना गया है. देवकुंड प्रतिनिधि के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की अहले सुबह से ही देवकुंड स्थित सह्रत्रोधारा तालाब, जखौरा घाट पुनपुन नदी, भृगुरारी में मदार व पुनपुन का संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ डुबकी लगायी व स्थिति बाबा दुधेश्वरनाथ व भृगु ऋषि के मंदिर में नकटी भवानी की पूजा-अर्चना की.
Advertisement
हजारों श्रद्धालु ने पूजा-अर्चना कर किया दीपदान
हजारों श्रद्धालु ने पूजा-अर्चना कर किया दीपदान (फोटो नंबर-4) परिचय -पुनपुन नदी के मदार संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु हसपुरा (औरंगाबाद)कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भृगुरारि स्थित पुनपुन नदी के मदार संगम पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगायी और पूजा-अर्चना के साथ मदार में बहती तेज धार में दीप दान किया. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement