18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं का लगा तांता, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर

श्रद्धालुओं का लगा तांता, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर औरंगाबाद (नगर)सूर्य नगरी देव में हर तरफ से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार छठ मेला में रिकार्ड टूट जायेगा. करीब पांच लाख श्रद्धालु शाम तक पहुंच चुके थे. श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ […]

श्रद्धालुओं का लगा तांता, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर औरंगाबाद (नगर)सूर्य नगरी देव में हर तरफ से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार छठ मेला में रिकार्ड टूट जायेगा. करीब पांच लाख श्रद्धालु शाम तक पहुंच चुके थे. श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार देव कार्तिक छठ मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु विभिन्न प्रदेशों से छठ करने के लिए पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन भी तत्पर है. चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा बलों को दंडाधिकारी के साथ तैनात किया गया है. इसके अलावे चौक-चौराहों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. इस बार देव छठ मेले में हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावे पूरे मेला क्षेत्र में 100 से अधिक लाउडस्पीकर लगाया गया है. इसके अलावे चार कंट्रोल रूम मेला क्षेत्र में बनाया गया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कारगर कदम उठाये गये हैं. यही कारण है कि श्रद्धालुओं का विश्वास और बढ़ा है. श्रद्धालुओं को रहने के लिए प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें वे नि:शुल्क रह सकते हैं. यही नहीं ट्रैफिक की भी व्यवस्था की गयी है. अलग-अलग स्थान पर वाहन लगाने के लिए चिह्नित किये गये हैं.11 जगहों पर लगाया गया है चिकित्सा शिविर देव कार्तिक छठ मेले में 11 जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाया है. इनमें प्रखंड कार्यालय परिसर, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, सूर्य कुंड, देव गोदाम पर, चुड़ी बाजार, देव सूर्य मंदिर के सामने, मुख्य नियंत्रण कक्ष, देव किला के पास, सिंचाई कॉलोनी परिसर, महाराणा प्रताप कॉलेज परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने सड़क पर व सूर्य कुंड के पूर्वी छोर पर शिविर लगाया गया है. यहां पर चिकित्सक जीवन रक्षक दवाइयां साथ में उपलब्ध रहेंगे. बनाये गये हैं चार नियंत्रण कक्ष देव छठ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चार जगहों पर नियंत्रण कक्षा स्थापित किये गये हैं. इनमें प्रखंड परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका फोन नंबर 06186-287211, देव किला के पास नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 06186-287287, तीसरा नियंत्रण कक्ष सूर्य कुंड तालाब पर बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 06186-287211, चौथा चूड़ी बाजार में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 06186-287221 है जिस पर लोग संपर्क कर सकेंगे. चार स्थानों पर अग्निशामक वाहन रहेगा. पहला थाना परिसर, दूसरा देव किला, तीसरा गोदाम पर,चौथा सूर्य कुंड तालाब के पूरब. यहां पर नि:शुल्क ठहर सकते है व्रतीबाहर से आनेवाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को ठहरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अवासन की व्यवस्था की गयी है,जहां पर लोग नि:शुल्क में ठहर सकते है. इनमें राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, तालाब स्थित धर्मशाला, रानी तालाब मेला परिसर, देव-अंबा रोड में सिंचाई विभाग की कॉलोनी व मैदान, देव-मदनपुर पथ में हरिकीर्तन बिगहा, सीआरपीएफ कैंप के निकट धर्मशाला, लखी बागीचा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज परिसर, मध्य विद्यालय देव थाना मोड़, उर्दू प्राथमिक विद्यालय दिवान बिगहा, महाराणा प्रताप कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय बाला पोखर, प्राथमिक विद्यालय बरही बिगहा, कन्या मध्य विद्यालय सीता लाल गली व कस्तूरबा उच्च विद्यालय. इन स्थानों पर श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है.यहां पर होगा वाहन पार्किंग देव सूर्य नगरी में आनेवाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़े. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था की है. जीटी रोड की ओर से आनेवाली गाड़ियों का ठहराव महाराणा प्रताप कॉलेज के पास, अंबा की ओर से आनेवाली सभी गाड़ियों का ठहराव सिंचाई कॉलोनी परिसर, भवानीपुर की ओर से आनेवाली गाड़ियों का ठहराव देव प्रखंड परिसर, मदनपुर की ओर से आनेवाली गाड़ियों का ठहराव हरिकीर्तन बिगहा, कामा बिगहा की ओर से आनेवाली गाड़ियों का ठहराव नरची गेट, केताकी -बालूगंज से आनेवाली गाड़ियों का ठहराव देव गोदाम पर वाहन लगा सकते है.इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क मेला के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर इन महत्वपूर्ण नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जिलाधिकारी -9473191261, पुलिस अधीक्षक -9431822974, अपर समाहर्ता-9473191262, उप विकास आयुक्त -9431818354, सिविल सर्जन -9470003061, एसडीओ- 9473191263, एसडीपीओ -9431800106, बीडीओ देव -9471006378, अंचलाधिकारी देव-8544412422, कार्यक्रम पदाधिकारी देव – 9006632387, चिकित्सा पदाधिकारी देव -9470003060,अग्निशामक पदाधिकारी-9006752442, स्काउट एंड गाइड अधिकारी -9431256364. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किया है कि छठ पर्व के दौरान देव में बम पटाखा का प्रयोग नहीं करें. आदेश के बावजूद भी इसका उपयोग किया जाता है तो चिह्नित कर वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें