पूरे जिले में धूमधाम से मनी दीपों का त्योहार दीपावलीघर-घर हुई मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा आकर्षक लाइटों से जगमगाते रहा शहर का कोना-कोना रात भर जगमगाते रहे दीये व गूंजती रही पटाखों की आवाज (फोटो नंबर-6,7,8,9)कैप्शन- इस तरह से अपने घरो के पास रंगोली बनाते लोग, ऐसे जगमगाया दीपों से घर, चाइनिज लाइटों से सजी मकान, इनकी भी रंगोली देखिये(लीड) औरंगाबाद (नगर) जिले में दीपों का त्योहार दीपावली आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया. बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने भी दीपावली खुशियां के साथ मनाया. बच्चों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पहले ही लोगों ने सामान की खरीदारी कर ही ली थी, बुधवार को दोपहर से ही हर तरफ पटाखों की गुंज गूंजने लगी. शाम होते ही हर तरफ रंग-बिरंगी लाइटें व मिट्टी के दीये की रोशनी से जगमगाने लगे. लोगों ने अपने-अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया था. घर के दरवाजों को भी आकर्षक फूलों व लाइटों से सजाया गया था. लोगों ने अपने घरों के छतों पर भी आकर्षक लाइट लगाया ही था. लोग परंपरा अनुसार मिट्टी के दीपों और मोमबतियां भी जलायी. अधिकांश घरों पर चाइनीज लाइटें जगमगा रही थी. दीपावली की रात पूरा शहर ही जगमग हो उठा था. बुधवार को शाम होते ही परंपरा के अनुसार महिलाएं व युवतियां विभिन्न मंदिरों में मिट्टी के दीप जलाने व पूजा के लिए पहुंचने लगे थे. इसके बाद लोगों ने अपने घरों में विधि-विधान से मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. वहीं मिठाइयां बांटने का भी दौर चला. रंगोली से सजायी घर द्वारएक तरफ छोटे-छोटे बच्चे व युवक पटाखे छोड़ने में लगे थे तो दूसरे तरफ छोटी-छोटी बच्चियां व युवतियां अपने घर के दरवाजे व छतों पर रंगोली बनाने में जुटी थीं. युवतियां शाम होते ही आकर्षक ढंग से रंगोली बनाने में जुटी थी. रंगोली बना रही रोशनी सिंह, काजल कुमारी, मिक्की सिंह, अनामिका ने बताया कि इसकी तैयारी हमलोग पहले से ही कर रखे थे. अपने घरों को सुंदर दिखने व एक-दूसरे को स्वागत करने की उम्मीद से हमलोग रंगोली बना रहे हैं. वहीं महिलाओं ने अपने-अपने तरीके से विभिन्न तरह की रंगोली बनाया और रंगोली पर अक्षत रखकर दीप जलाये. व्यवसायियों ने की विधिवत पूजा-अर्चनादीपावली के मौके पर व्यवसायियों ने भी माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की. लगभग सभी छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पूजा की गयी. इससे पहले व्यवसायियों ने अपने-अपने दुकानों को फूल-माला व आकर्षक लाइट से सजा रखे थे. वहीं केले के खंभों का मुख्य द्वारा लगा कर पूजा-अर्चना की. प्रतिष्ठानों में पूरी रात तक पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद पूरी रात व्यवसायी जागे रहे और दुकानों को खुला रखा.
Advertisement
पूरे जिले में धूमधाम से मनी दीपों का त्योहार दीपावली
पूरे जिले में धूमधाम से मनी दीपों का त्योहार दीपावलीघर-घर हुई मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा आकर्षक लाइटों से जगमगाते रहा शहर का कोना-कोना रात भर जगमगाते रहे दीये व गूंजती रही पटाखों की आवाज (फोटो नंबर-6,7,8,9)कैप्शन- इस तरह से अपने घरो के पास रंगोली बनाते लोग, ऐसे जगमगाया दीपों से घर, चाइनिज लाइटों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement