औरंगाबाद(ग्रामीण) : औरंगाबाद विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार को बेहतर कार्य करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया. इसी दौरान औरंगाबाद के पूर्व जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया है.
इस संबंध में विद्युत विभाग प्रमंडल औरंगाबाद के अकुशल श्रमिक मनीष कुमार ने बताया कि राजधानी पटना में कार्यपालक अभियंता को सम्मानित किया गया है.
यह सम्मान राजस्व संग्रहण और उपभोक्ताओं के साथ मधु संबंध स्थापित करने के लिए यह सम्मान मिला है. इससे औरंगाबाद विद्युत विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है. विभाग के कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता और सभी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है.