25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में होगा शिकायत व निबंधन का नष्पिादन

पंचायतों में होगा शिकायत व निबंधन का निष्पादन शुक्रवार को अपने पंचायत में मौजूद रहेंगे पंचायत सचिव व कर्मचारी(फटो नंबर-26)परिचय- प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण को पहुंचे पदाधिकारी कुटंबा (औरंगाबाद)शुक्रवार को अपने पंचायत में सभी पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहेंगे. वे जन शिकायत एवं निबंधन कार्य का निष्पादन करेंगे. इस आशय का निर्देश वरीय […]

पंचायतों में होगा शिकायत व निबंधन का निष्पादन शुक्रवार को अपने पंचायत में मौजूद रहेंगे पंचायत सचिव व कर्मचारी(फटो नंबर-26)परिचय- प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण को पहुंचे पदाधिकारी कुटंबा (औरंगाबाद)शुक्रवार को अपने पंचायत में सभी पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहेंगे. वे जन शिकायत एवं निबंधन कार्य का निष्पादन करेंगे. इस आशय का निर्देश वरीय पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान द्वारा बीडीओ को दिया गया. वे शुक्रवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय कुुंटुंबा का निरीक्षण कर रहे थे. इस क्रम में उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार से डीजल अनुदान वितरण पेंशन कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी एवं सामान्य कैश बुक का अवलोकन किया. वरीय पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रखंड का कार्य संतोषजनक पाया गया है. ड्यूटी आवर से पहले कार्यालय छोड़ कर चले जाने की स्थिति में लिपिक उमर फरीद से शो कॉज किया जायेगा. वरीय पदाधिकारी ने आरटीपीएस कक्ष के निरीक्षण में कुछ त्रुटियां पाया, जिसके लिए कर्मियों को निर्देशित कर समय सीमा के अंदर आवेदन का निष्पादन करने को कहा. अंचल नाजिर संदीप कुमार की कार्यशैली से असंतुष्ट तथा सरकारी राशि गबन को ले प्रपत्र (क) गठित करने की बात की. गुरुवार को होनेवाली साप्ताहिक बैठक अब मंगलवार को आयोजित की जायेगी. उन्होंने बीडीओ से बताया कि सप्ताह भर का जन्म -मृत्यु का निबंधन एवं जन शिकायत से संबंधित मामले का निदान वे पंचायत में करेंगे. मंगलवार को साप्ताहिक बैठक में इसका रिपोर्ट समर्पित करेंगे. जनवितरण के राशन कार्ड वितरण अगले सप्ताह में वितरित किया जायेगा. मंगलवार की साप्ताहिक बैठक में वितरण की पॉलिसी निर्धारित की जायेगी. बीडीओ ने कार्यालय में प्रधान सहायक एवं कर्मचारियों की कमी से उत्पन्न परेशानी से अवगत कराया. इसके अलावा एक प्रधान सहायक एवं एक अतिरिक्त सहायक के पदस्थापन की मांग की. इस अवसर पर जीपीएस अनिल कुमार, नाजिर विक्रमा प्रसाद, सहायक ललन राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें