18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर की घेराबंदी कर मारा छापा औरंगाबाद (नगर) : दाउदनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक खुंखार अपराधी को हथियार के साथ मोहम्मदपुर स्थित गोवर्धन स्थान से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि बुधवार को पुलिस […]

पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर की घेराबंदी कर मारा छापा
औरंगाबाद (नगर) : दाउदनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक खुंखार अपराधी को हथियार के साथ मोहम्मदपुर स्थित गोवर्धन स्थान से गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दाउदनगर के केरा निवासी कुख्यात अपराधी विजेंद्र कुमार उर्फ छोटू किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मेवा बिगहा से मोहम्मदपुर की ओर जा रहा है. सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी का एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दारोगा सहूद अख्तर सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. इसी दौरान मोहम्मदपुर को घेराबंदी किया गया. इसी दौरान गोवर्धन स्थान से उसे पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके ऊपर अरवल जिले में चार हत्या, दो लूट के मामला दर्ज हैं, वही दाउदनगर थाने में आठ कांडों में शामिल रहा है.
अपराधियों के साथ चंदा गांव के शिक्षक महेंद्र शर्मा से मार्च 2015 में डेढ लाख रुपये लूटने के बाद हत्या कर दी थी. इसके कुछ ही बाद कृष्णा प्रसाद सोनार को मेंहदिया में लूटने के क्रम में हत्या कर दी थी. जून 2015 में अगनूर हाइ स्कूल थाना कलेर के चपरासी उमेश पांडेय को दिनदहाड़े स्कूल के गेट पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. जूलाई 2015 में लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ अरवल में इसका एक साथी पकड़ा गया था. उस क्रम में यह भागने में सफल रहा था. इसके अलावे हथियार के भय पर शराब भट्ठी पर गोली चलाने सहित अन्य मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत सोमवार को दाउदनगर के व्यापारी बलराम सिंह का स्टाफ धीरेंद्र पनेरी से मिल कर अरवल जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत कोनीकटी गांव के समीप चार लाख 87 हजार रुपये लूट लिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें