17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन

कामा बिगहा मोड़ पर ट्रक से कुचल कर वृद्ध की गयी जान औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर 65 वर्षीय वृद्ध संतन चौबे की मौत हो गयी. मृतक के पास से मिले परिचय पत्र से पहचान की गयी. मृतक मदनपुर […]

कामा बिगहा मोड़ पर ट्रक से कुचल कर वृद्ध की गयी जान
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर 65 वर्षीय वृद्ध संतन चौबे की मौत हो गयी. मृतक के पास से मिले परिचय पत्र से पहचान की गयी. मृतक मदनपुर थाना क्षेत्र के बनौखर गांव के रहनेवाले थे. घटना मंगलवार की सुबह की है.
इस घटना के विरोध मे कामा बिगहा, पिपरडीह , यमुना नगर सहित आस-पास इलाके के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया और स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुआवजा की मांग पर अड़े थे. जाम से जीटी रोड के दोनों लेन में सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गयी.
आखिरकार दो घंटे बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद द्वारा दूरभाष पर जाम में शामिल एक व्यक्ति को मुआवजा का आश्वासन दिया गया, तब जाकर लोग शांत हुए.
राजद प्रखंड अध्यक्ष डाॅ रमेश यादव, उदय उज्जवल, छात्र नेता सुरेंद्र यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिये जाने की घोषणा की गयी है.
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि संतन चौबे साइकिल से कही जा रहे थे. कामा बिगहामोड़ पर अचानक एक ट्रक की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. सड़क जाम समाप्ति के उपरांत नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें