Advertisement
बाइक सवार ने किसान को रौंदा, मौत
देवकुंड (औरंगाबाद) : देवकुंड-बंतारा रोड में राधे नगर गांव के पास बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. जबकि, हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 10 बजे के करीब अरवल जिले के आषाढ़ी गांव के किसान सुरेश यादव (45 वर्ष) घर से […]
देवकुंड (औरंगाबाद) : देवकुंड-बंतारा रोड में राधे नगर गांव के पास बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. जबकि, हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 10 बजे के करीब अरवल जिले के आषाढ़ी गांव के किसान सुरेश यादव (45 वर्ष) घर से राधे नगर गांव के पास अपनी खेत में आलू का पटवन करने के लिए डीजल लेकर साइकिल से निकले थे.
देवकुंड की ओर से तेज गति से आ रहा बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंदते हुए फरार हो गया, जिससे सुरेश यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही देवकुंड थानाध्यक्ष दीनबंधु झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल थाना क्षेत्र ओपी शहर तेलपा बताते हुए शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष मतेंद्र कुमार को सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी की पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
मौत की खबर सुनते ही पत्नी हुई बेहोश : जैसे ही मौत की खबर गांवों तक पहुंची की दर्जनों कीसंख्या में लोग पहुंच गये. दृश्य को देख कर सभी हतप्रभ रह गये. इधर, पत्नी चंद्रकालो देवी खबर मिलते ही हताश होकर जमीन पर गिर पड़ी.
घटनास्थल पर पहुंची गांव की महिलाओं ने उन्हें ढांढ़स बंधाने में लगे हुए थे. वह बस एक ही रट लगा रही थी कि अब हमरा के देखतव हो रजवा. हमरा अकेला छोड़ के काहे चल गेल रजवा, बेटा अनुज का रोते-रोते बुरा हाल था.उनकी रोने की आवाज से सुनने वाले हर लोग का कलेजा फटा जा रहा था.
बीडीओ ने परिजनों को दी सांत्वना : किसान की मौत की खबर सुनते ही करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया.
उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. उसके बाद श्रम विभाग को सूचना दी जायेगी, जिनके फंड से सवा लाख रुपये की सहायता परिजनों को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement