18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे के अभाव में जमीन पर परीक्षा दे रहीं छात्राएं

कमरे के अभाव में जमीन पर परीक्षा दे रहीं छात्राएं कन्या उच्च विद्यालय रफीगंज में छात्राएं 2200, कमरे मात्र आठ (फोटो नंबर-2,3) परिचय- जमीन पर बैठ कर परीक्षा देती छात्राएं, प्राचार्य शंभु नाथ ठाकुर(कैंपस पेजल के लिए) रफीगंज (औरंगाबाद)कन्या उच्च विद्यालय रफीगंज में कमरों के अभाव में बरामदे में जमीन पर बैठ कर परीक्षा देने […]

कमरे के अभाव में जमीन पर परीक्षा दे रहीं छात्राएं कन्या उच्च विद्यालय रफीगंज में छात्राएं 2200, कमरे मात्र आठ (फोटो नंबर-2,3) परिचय- जमीन पर बैठ कर परीक्षा देती छात्राएं, प्राचार्य शंभु नाथ ठाकुर(कैंपस पेजल के लिए) रफीगंज (औरंगाबाद)कन्या उच्च विद्यालय रफीगंज में कमरों के अभाव में बरामदे में जमीन पर बैठ कर परीक्षा देने पर छात्राएं मजबूर हैं. स्कूल में द्वितीय सावधिक परीक्षा चल रही है. लेकिन, कमरों की कमी से छात्राओं को परेशानी हो रही है. जबकि, इस विद्यालय में भवन निर्माण के लिए कई बार विद्यालय द्वारा रुपये लौटा दी गयी. इस विद्यालय में 2200 छात्राओं का नामांकन है, जिन्हें बैठने लिए मात्र आठ कमरे है. इसमें से भी दो कमरे में इंटर की पढ़ाई करायी जाती है. मात्र छह कमरे छात्राओं की संख्या के अनुसार काफी कम हो रहा है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक शंभुनाथ ठाकुर ने बताया कि जगह के अभाव के कारण दो सिटिंग में परीक्षा ली जा रही है. बावजूद सभी छात्राओं को बैठने की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. यही नहीं जब क्लास चलता है तो छात्राएं क्लास रूम के बार खड़ी होकर पढ़ती है. ऐसी अवस्था में छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए जगह की व्यवस्था की गयी है, लेकिन जमीन का अतिक्रमण किये जाने के कारण अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो सका है. इसके लिये कई बार नगर पंचायत व अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण प्राचार्य शंभुनाथ ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में 2200 छात्राएं है. एक साथ सभी छात्राएं उपस्थित होती है तो उन्हें खड़ा होने का भी जगह नहीं मिल पाता है. विद्यालय की जमीन अतिक्रमण के चपेट में रहने के कारण भवन निर्माण के लिए कई बार रुपये लौटाने पड़े हैं. इधर, इस संबंध में अंचलाधिकारी संजय कुमार अंबष्ट ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा कोई ऐसी जानकारी नहीं दी गयी है.अगर वे हमें आवेदन देते हैं तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें