18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमेश ट्रस्ट ने लिया मेधावी छात्र को गोद

औरंगाबाद (कोर्ट) : रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गोद लिये गये बारुण प्रखंड के धनौती गांव के एम्स के छात्र राहुल प्रताप सिंह को संस्था द्वारा चेक सौंपा गया. गरीब परिवारर से ताल्लुक रखने वाले राहुल को 70 हजार, 356 रुपये का चेक दिया गया. राहुल ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गोद लिये गये बारुण प्रखंड के धनौती गांव के एम्स के छात्र राहुल प्रताप सिंह को संस्था द्वारा चेक सौंपा गया. गरीब परिवारर से ताल्लुक रखने वाले राहुल को 70 हजार, 356 रुपये का चेक दिया गया.

राहुल ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर एम्स के एमबीबीएस कोर्स में जगह हासिल की है. चेक देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद जैन व सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि राहुल की पढ़ाई की जिम्मेवारी ट्रस्ट ने ली है. उसकी पढ़ाई के दौरान होनेवाले खर्च का बोझ ट्रस्ट उठायेगा.

संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रस्ट के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद सिंह की इच्छा थी कि जिले के गरीब व मेधावी बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने में आवश्यक मदद दी जाये, जिससे गरीब बच्चे पढ़ाई पूरी कर आत्मनिर्भर बन सकें. इसके बाद ही बैठक कर इस प्रकार की योजना बनायी गयी.

बैठक में सर्वसम्मति से गरीब छात्र राहुल की पढ़ाईलिखाई का खर्च वहन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. ट्रस्ट द्वारा जो योजना बनायी गयी है, उसके तहत औरंगाबाद के चारपांच गरीब व मेधावी छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद की जायेगी. फिलहाल ट्रस्ट ने धनौती के राहुल की मदद करने के अपने निर्णय पर अमल करना शुरू किया है.

राहुल के पिता नंदलाल सिंह ने ट्रस्ट के प्रति कृतज्ञता जतायी और कहा कि संस्था की पहल से उनके बच्चे को बड़ी आर्थिक मदद हो जायेगी. मौके पर जगन्नाथ सिंह, बैजनाथ कर्ण, अजय कुमार गुप्ता, रसिक बिहारी सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह व कुमारी अनुष्का आदि के साथ ही कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें