छठ मेला को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी पेयजल व शौचालय की होगी सुविधा साफ-सफाई व सड़क जाम पर रहेगी विशेष नजर (फोटो नंबर-7,8)कैप्शन- बैठक करते डीएम कंवल तनुज व अन्य, बैठक में शामिल पदाधिकारीऔरंगाबाद (नगर) देव में कार्तिक छठ मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक बैठक जिलाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में देव छठ मेला की तैयारी पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कई निर्णय भी लिये गये. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देव में छठ व्रत करने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. देव छठ मेला की व्यवस्था इस बार बेहतर होगा. यहां पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु छठ व्रत करने के लिये आते हैं. उन पर किसी प्रकार का कोई बल प्रयोग नहीं होगा. छठ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों को बंद पड़े चापाकल की मरम्मत करने के लिए, पानी टैंकर मेला क्षेत्र में लगाने एवं मेला क्षेत्र के अंदर जो कुआं हैं उसे साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि आपके स्तर से जो चापाकल व शौचालय बनाया जायेगा उसका सही रिपोर्ट देंगे. गलत रिपोर्ट देने पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उपविकास आयुक्त को पीएचइडी द्वारा किये जाने वाले कार्य को समीक्षा करने का निर्देश दिया. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाना सुनिश्चित करेंगे. जिसमें महिला चिकित्सक के अलावा पुरुष चिकित्सक, एएनएम एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर इलाज किया जा सके. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में दूध व बिजली की आपूर्ति की जायेगी. पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुये कहा कि देव जानेवाली जो भी सड़के हैं और जर्जर हालत में है उसे अविलंब मरम्मत कराना शुरू करें, जिससे कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी नहीं हो सके. देव थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुये कहा कि सड़क पर किसी भी सूरत में वाहन की पार्किंग नही होगा. जाम सड़क पर न हो इस पर विशेष नजर रखें. वहीं एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में देव बाजार से अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाये, जिससे कि कोई दिक्कत न हो. ब इसके अलावा जो भी समाजसेवी संस्था के लोग पंडाल लगाना चाहते हैं, वे पंडाल लगा सकते हैं. सुरक्षा भी चौक चौबंद व्यवस्था रहेगी. बैठक में जिप अध्यक्ष रंजू देवी, जिला परिषद सदस्य मनोरमा पासवान, अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद शाह, उपविकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता बिंदु भूषण, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के अलावा कई पदाधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे.
Advertisement
मेला क्षेत्र में बेहतर होगी व्यवस्था
छठ मेला को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी पेयजल व शौचालय की होगी सुविधा साफ-सफाई व सड़क जाम पर रहेगी विशेष नजर (फोटो नंबर-7,8)कैप्शन- बैठक करते डीएम कंवल तनुज व अन्य, बैठक में शामिल पदाधिकारीऔरंगाबाद (नगर) देव में कार्तिक छठ मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement