18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन कर की नारेबाजी

मुआवजे के लिए सैकड़ों किसान पहुंचे समाहरणालय औरंगाबाद (नगर) : जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने व प्रशासन द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंच कर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की. गोकुल सेना के बैनर तले पहुंचे किसानों ने इसके […]

मुआवजे के लिए सैकड़ों किसान पहुंचे समाहरणालय
औरंगाबाद (नगर) : जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने व प्रशासन द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पहुंच कर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की.
गोकुल सेना के बैनर तले पहुंचे किसानों ने इसके बाद जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर, कुटुंबा, देव, मदनपुर, रफीगंज, औरंगाबाद प्रखंड के लगभग 70 प्रतिशत गांवों में धान की फसल सिंचाई के अभाव में सूख गयी है.
बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई राहत कार्य नहीं चलाया जा रहा है. इसके कारण किसान की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जो पूंजी किसानों के घर में थी उसे खेती में लगा दिये. अब किसानों के पास कुछ बचा हुआ नहीं है. किसी तरह किसानों के घरों में चूल्हा जल रहा है. सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब प्रति एकड़ किसानों को 10 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिया जाये व डीजल अनुदान वितरित किया जाये. यदि ऐसा नही किया गया तो उग्र आंदोलन करने पर लोग बाध्य होंगें.
स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरकार की उदासिनता रवैये के कारण आजादी के 68 वर्षों बाद भी इस जिले के किसान भगवान भरोसे खेती पर निर्भर हैं. 35 वर्ष बीतने के बाद भी उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य पूरा नहीं हुआ. प्रदर्शन करने के बाद किसानों ने एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल डीजल अनुदान वितरित करवायेंगे.
इसके बाद मुआवजे के लिए विभाग को पत्राचार करेंगे. इस आंदोलन में भीम कुमार सिंह, अभय सिंह, सत्यजीत कुमार सिंह, विक्रम सिंह, निशांत सिंह, पवन सिंह, रोहित कुमार, ब्रजेश कुमार, दिनेश कुमार, श्यामनारायण साव, सूचित कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें