Advertisement
अस्पताल में दारोगा से उलझे जख्मी
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोड़ पर मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में पिता-पुत्र दारोगा खान व सलमान खान जख्मी हो गये. ये लोग आजाद नगर मुहल्ला के रहनेवाले हैं. दोनों पिता-पुत्र को जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर […]
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोड़ पर मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में पिता-पुत्र दारोगा खान व सलमान खान जख्मी हो गये. ये लोग आजाद नगर मुहल्ला के रहनेवाले हैं.
दोनों पिता-पुत्र को जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने सलमान खान की हालत गंभीर बतायी है. इधर, सूचना पाकर नगर थाने के दारोगा मोहम्मद तलहा बयान लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जब बयान ले रहे थे तभी दारोगा के मोबाइल पर फोन आ गया. इसके बाद जख्मी दारोगा खान फर्द बयान ले रहे दारोगा से उलझ गये और सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में हंगामा करने लगे.
करीब 20 मिनट तक दोनों के बीच बहस होते रहा. जख्मी दारोगा खान व दारोगा के साथ हो रहे हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ लग गयी. जख्मी दारोगा खान का कहना था कि जो दारोगा फर्द बयान लेने आये हैं उनके मोबाइल पर दूसरे पक्ष के लोगों ने केस कमजोर करने के लिए फोन किया है.
इसलिए हमें इनपर भरोसा नहीं है. मेरा बयान भी बदल सकते हैं. इधर, नगर थाने के दारोगा ने कहा कि फर्द बयान जो व्यक्ति देता है वही लिखा जाता है. इसमें पैरवी की बात कुछ नहीं है. बेवजह हंगामा किया है. मामला यह है कि मुहर्रम की रात टिकरी मुहल्ला निवासी मोहम्मद गुड्डू ने सलमान खान के साथ मारपीट की थी.
इसके बाद मामला शांत हो गया था. जब मंगलवार को सलमान खान ने मोहम्मद गुडू से पूछने के लिए गया कि मारपीट क्यों किया था. इसपर लोहे के रॉड से पिटाई करनी शुरू कर दी. जब बचाव करने के लिए उसके पिता दारोगा खान गये तो उनकी भी पिटाई की. इधर, डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement