Advertisement
शांतिपूर्वक ताजियों का हुआ पहलाम
औरंगाबाद/दाउदनगर : रविवार को मुहर्रम का पहलाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. औरंगाबाद शहर के विभिन्न मुहल्लों से दर्जनों ताजिया करबला तक पहुंचा. इससे पहले शहर के पुरानी जीटी रोड बाजार पथ में भव्य जुलूस के शक्ल में मुसलिम समाज के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए और पारंपरिक खेल का प्रदर्शन किया. […]
औरंगाबाद/दाउदनगर : रविवार को मुहर्रम का पहलाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. औरंगाबाद शहर के विभिन्न मुहल्लों से दर्जनों ताजिया करबला तक पहुंचा. इससे पहले शहर के पुरानी जीटी रोड बाजार पथ में भव्य जुलूस के शक्ल में मुसलिम समाज के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए और पारंपरिक खेल का प्रदर्शन किया.
छोटे-छोटे बच्चे, किशोर, किशोरी, युवक व वृद्ध रंग बिरंगे पोशाक में जुलूस में शामिल हुए. पूरा शहर मेला जैसा नजर आया. शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भी कड़ी निगरानी रखी. एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार घुम-घुम कर शहर का जायजा लेते हुए नजर आये. जामा मसजिद के समीप फन-ए- सिपहागिरी का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने अपनी कला का जम कर प्रदर्शन किया.
दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार,
रविवार को शहरी क्षेत्र का ताजिया पहलाम करने के साथ ही मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों का ताजिया पहलाम पुराना शहर स्थित करबला में शनिवार की देर रात तक किया. रविवार को शहरी क्षेत्र का ताजिया पहलाम की शुरुआत परंपरा के अनुसार बारादरी चौक से की गयी.
सरकारी ताजिया के पहलाम से हुई. इसके बाद तूफानी खलीफा से जुड़े पिराही बाग, बड़ी मसजिद, अंजान शहीद, इब्राहिम शहीद, मीर साहब से जुड़े मिया मुहल्ला स्थित मुहर्रम कमेटियों द्वारा चौकों पर स्थापित ताजिया का पहलाम किया गया. इन कमेटियों का जुलूस दाउद खां के ऐतिहासिक किला परिसर में पहुंचा, जहां फन-ए-सिपहागिरी का प्रदर्शन किया गया.
वहीं मनु जान से जुड़े बम रोड, गोला मुहल्ला, अब्दुल बारी रोड, अफीम कोठी, मौलाबाग, बाबा जी चौक व छतर दरवाजा आदि कमेटियों का जुलूस शहर के विभिन्न पथों से गुजरते हुए किला परिसर पहुंचा. इस दौरान बाजार चौक समेत अन्य स्थानों पर गोल भी जमे. पुराना शहर स्थित किला परिसर में गोल जमने के बाद मुहर्रम का ताजिया जुलूस बारादरी मुहल्ला, गुलाम सेठ चौक, मिया मुहल्ला, माली टोला, हुसैनी बाजार होते हुए करबला तक पहुंचा, जहां परंपरा के अनुसार ताजिया का पहलाम किया गया. ताजिया पहलाम का सिलसिला शाम तक चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement