18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर निकाला सद्भावना मार्च

औरंगाबाद (नगर) : युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शहर में सद्भावना मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खा ने किया. सद्भावना मार्च शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए जामा मसजिद तक पहुंचा, जहां युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शहनवाज रहमान […]

औरंगाबाद (नगर) : युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शहर में सद्भावना मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खा ने किया.
सद्भावना मार्च शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए जामा मसजिद तक पहुंचा, जहां युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि दुर्गा पूजा प मुहर्रम आपसी भाइचारे का त्योहार है. सारे सिकवे मिटा कर इस दिन लोग एक-दूसरे से मिल कर त्योहार मनाते हैं.
सल्लू खान शहरवासियों से अपील की कि जिस तरह से ईद, होली, बकरीद मनाये उसी तरीके से दुर्गापूजा व मुहर्रम भी शांति से मिल जुल कर मनायें. अफवाह पर ध्यान न दें, पूरे बिहार में औरंगाबाद जिला से संदेश दिया जाता है कि यहां के लोग हर पर्व शांति पूर्वक मनाते हैं, एक-दूसरे का सहयोग करते हैं.
यहां के लोगों में किसी तरह का भेदभाव नहीं है. दुर्गापूजा व मुहर्रम के मौके पर युवा कांग्रेस के सदस्यों पुलिस प्रशासन के सहयोग करेंगे. युवा कांग्रेसियों ने कहा कि यदि किसी तरह की आपसी मतभेद है तो लोग इसे भूल जायें. इस मौके पर प्रकाश कुमार उर्फ राहुल, आदिल इमाम, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, शहनू खान, छोटे खान, मोहम्मद फिरदौस, मोहम्मद इकबाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें