Advertisement
दो मतदान केंद्रों पर दो की मौत
मतदान के दौरान हर्ट अटैक से गयी जान औरंगाबाद : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में औरंगाबाद के सभी छह सीटों पर शुक्रवार को मतदाताओं का वोट के प्रति जबरदस्त जज्बा और भारी उत्साह दिखा. नक्सलग्रस्त इलाकों में भी सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतारबद्ध हो गये और मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही […]
मतदान के दौरान हर्ट अटैक से गयी जान
औरंगाबाद : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में औरंगाबाद के सभी छह सीटों पर शुक्रवार को मतदाताओं का वोट के प्रति जबरदस्त जज्बा और भारी उत्साह दिखा. नक्सलग्रस्त इलाकों में भी सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतारबद्ध हो गये और मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सुबह में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपनी दमखम दिखाया. लोकतंत्र के महापर्व में जागरूकता बढ़ने से ही वोट बढ़ने का कारण माना जा रहा है. सुबह के आठ बजे तक एक घंटे में जिले में मात्र 6़ 21 फीसदी वोट पड़े थे. लेकिन जैसे-जैसे सूर्य की किरणें तीखी होती गयी मतदाताओं की कतार लंबी होती गयी. दोपहर 12 बजे तक 32 फीसदी मतदान से हुए.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में कई जगहों पर वोट बहिष्कार, नोक-झोंक के बाद भी जिले में 53 फीसदी मतदान हुए. युवाओं व महिलाओं ने मुस्कान के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे व मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, कुछ केंद्रों पर इवीएम में गड़बड़ी होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. फिर भी मतदाता कतार से नहीं हटे और पहले मतदान करने का गौरव प्राप्त किया. चुनाव के दौरान जिले के ओबरा व गोह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर दो लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार ओबरा विधानसभा में ओबरा प्रखंड के करसाव गांव के बूथ संख्या 268 पर मतदान करने के लिए 70 वर्षीय मोहम्मद जफरूद्दीन अंसारी लाइन में लगे थे. इसी क्रम में उन्हें चक्कर आया और गिर पड़े.
जब लोग उन्हें उठाने का प्रयास करने लगे तो उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि हार्ट अटैक होने के कारण उनकी मौत हुई. दूसरी घटना गोह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 245 पौथू उतरी केंद्र पर 55 वर्षीय जुदागीर यादव मतदान करने के लिए लाइन में खड़े थे. अचानक उन्हें माथा में चक्कर आने से गिर पड़े. कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने इनके शव को ले गये.
रफीगंज में मिला केन बम
रफीगंज में माओवादियों द्वारा लगाये गये केन बम बरामद हुआ है. यह केन बम प्राथमिक विद्यालय पिपरा मतदान केंद्र संख्या 144 के परिसर में लगाये गये थे. जानकारी के अनुसार अहले सुबह साढ़े चार बजे जब इस मतदान केंद्र पर पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और विद्यालय के कमरे व परिसर की जांच करने लगी, तो देखा कि एक स्टील का केन रखा हुआ है, जिससे तार निकली है.
पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा इसकी सूचना कासमा थाना को दी गयी. कासमा थानाध्यक्ष नरोतम चंद वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. कुछ ही देर एएसपी अभियान राजेश भारती, ओबरा बटालियन 205 के डिप्टी कमांडेंट दीपक तिवारी व बम निरोधक दस्ता भी वहां आ पहुंचे और उसे निष्क्रिय करने के लिए बाहर निकाला गया, तो केन के ऊपर सुतरी से बंधा था और अंदर में एक टार्च की बैटरी और बालू भरा हुआ था.
बम निरोधक दस्ता ने इसे तत्काल हटा दिया. इस घटना से इस मतदान केंद्र पर मतदान में कोई असर नहीं पड़ा. क्योंकि, विद्यालय भवन के बाहर चलंत मतदान केंद्र बना कर मतदान का काम शुरू कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement